नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी की मां हीराबेन मोदी के अस्वस्थ होने पर बुधवार को चिंता जताई और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है. मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है. मैं कामना करता हूं कि आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राहुल गांधी का ट्वीट-



कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा, 'प्रधानमंत्री जी की पूज्य माता जी के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ है. हम सब उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं.'



प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन मोदी को बुधवार को तबीयत खराब होने के बाद अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. 'यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर' में उन्हें भर्ती कराया गया है. सेंटर के अनुसार, 100 वर्षीय हीराबेन मोदी की हालत स्थिर है. 


पीएम मोदी की मां अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा को अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. अस्पताल निदेशक आर.के. पटेल ने एक स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा, 'हीराबा अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर है.'


गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और उनके मुख्य प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने अस्पताल पहुंचे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अहमदाबाद एयरपोर्ट एरिया को ड्रोन के लिए नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है और पुलिस की तैनाती भी बढ़ा दी गई है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपनी बीमार मां को देखने के लिए यहां पहुंचने की संभावना है.


इसे भी पढ़ें- PM Modi Mother Helath Update: पीएम मोदी की मां हीराबेन की हालत स्थिर, जानिए अस्पताल ने बयान में क्या कहा?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.