PM Modi ने किया ट्वीट, जानिए क्यों कहा रविवार मिर्जापुर, विन्ध्याचल के लिए खास दिन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की मौजूदगी में जल जीवन मिशन योजना का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे. इस बात की जानकारी खुद पीएम मोदी ने ट्वीट करके दी.
मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के व विकास को भी पंख लग रहे हैं. राज्य में विकास परियोजनाएं शुरू की जा रही हैं और उन्हें अमल में लाया जा रहा है. इसी कड़ी में PM Modi रविवार को पेयजल परियोजना का लोकार्पण करेंगे. यह परियोजना मिर्जापुर और विंध्याचल के क्षेत्र में सौगात साबित होगी. आंकड़ों के मुताबिक, क्षेत्रों के 42 लाख लोगों को फायदा होगा. यहां के लोगों की पेयजल की समस्या समाप्त होगी.
PM Modi ने किया ट्वीट
जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की मौजूदगी में जल जीवन मिशन योजना का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे. इस बात की जानकारी खुद पीएम मोदी ने ट्वीट करके दी.
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, उत्तर प्रदेश के विंध्याचल क्षेत्र के लाखों लोगों के लिए कल का दिन बेहद महत्वपूर्ण है. सुबह 11.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ग्रामीण पेयजल सप्लाई परियोजनाओं की आधारशिला रखूंगा.
जल और स्वच्छता समिति के सदस्यों से बात करेंगे PM
जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के विंध्याचल क्षेत्र के मिर्जापुर (Mirzapur) और सोनभद्र (Sonbhadra) जिले में ग्रामीण पेयजल आपूर्ति परियोजना की आधारशिला रखेंगे. इस दौरान PM Modi गांव की जल और स्वच्छता समिति के सदस्यों के साथ भी बातचीत करेंगे. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी उपस्थित रहेंगे.
2 साल में परियोजना पूरी होने का लक्ष्य
इस परियोजना के साथ 2 हजार 995 गांवों के सभी परिवारों को नल का पानी उपलब्ध कराया जाएगा. इससे इन जिलों की 42 लाख आबादी को फायदा होगा. पेयजल परियोजना की कुल अनुमानित लागत 5 हजार 555 करोड़ रुपये है.
इस पेयजल परियोजना को 2 साल में पूरा किए जाने का लक्ष्य रखा गया है. इन सभी गांवों में ग्राम जल और स्वच्छता समितियों व जल समितियों का गठन किया गया है, जिनके संचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी उनके कंधों पर है.
यह भी पढ़िएः PM मोदी की अपील, "हमें तेज गति से चलना ही होगा, आगे बढ़ना ही होगा"
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...