PM मोदी की अपील, "हमें तेज गति से चलना ही होगा, आगे बढ़ना ही होगा"

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम विश्वविद्यालय के 8वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए देशवासियों से अपील करते हुए कहा है कि "21वीं सदी में दुनिया की आशाएं और अपेक्षाएं भारत से हैं और भारत की आशा और अपेक्षा आपके साथ जुड़ी हैं. हमें तेज गति से चलना ही होगा, आगे बढ़ना ही होगा."

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 21, 2020, 04:02 PM IST
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील
  • 'हमें तेज गति से चलना ही होगा'
  • PDPU का 8वां दीक्षांत समारोह
  • पीएम ने समारोह को किया संबोधित
PM मोदी की अपील, "हमें तेज गति से चलना ही होगा, आगे बढ़ना ही होगा"

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम विश्वविद्यालय के 8वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कई अहम बातें की. आपको पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें बताते हैं.

प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन की 10 खास बातें

1). PM मोदी ने कहा कि "मुझे ये देखकर खुशी होती है कि ये विश्वविद्यालय आज पूरे विश्व में अपनी पहचान बना रहा है. मैं आज यहां एक मुख्य अतिथि के रूप में नहीं, बल्कि विश्वविद्यालय परिवार के एक सदस्य के रूप में आया हैं. एक समय था जब लोग सवाल उठाते थे कि इस तरह की यूनिवर्सिटी कितना आगे बढ़ पाएगी. लेकिन यहां के विद्यार्थियों ने, प्रोफेसर्स ने और यहां से निकले Professionals ने इन सारे सवालों के जवाब दे दिए हैं."

2). उन्होंने कहा कि "आज आप ऐसे समय में इंडस्ट्री में कदम रख रहे हैं, जब pandemic के चलते पूरी दुनिया के Energy sector में भी बड़े बदलाव हो रहे हैं. ऐसे में आज भारत में Energy Sector में Growth की, Entrepreneurship की, Employment की, असीम संभावनाएं हैं."

3). पीएम ने बताया कि "आज देश अपने Carbon footprint को 30-35% तक कम करने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहा है. प्रयास है कि इस दशक में अपनी ऊर्जा ज़रूरतों में Natural Gas की हिस्सेदारी को हम 4 गुणा तक बढ़ाएं. एक ऐसे समय में graduate होना जब दुनिया इतने बड़े संकट से जूझ रही है, ये कोई आसान बात नहीं है. लेकिन आपकी क्षमताएं इन चुनौतियों से कहीं ज्यादा बड़ी हैं. Problems क्या हैं, इससे ज्यादा महत्वपूर्ण ये है कि आपका purpose क्या है, आपकी Preference क्या है और आपका plan क्या है?"

4). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि "ऐसा नहीं है कि आप अपने जीवन में पहली बार किसी कठिनाई का सामना कर रहे होंगे, ऐसा भी नहीं है कि ये चुनौती भी आखिरी होगी. ऐसा नहीं है कि सफल व्यक्तियों के पास समस्याएं नहीं होतीं. लेकिन जो चुनौतियों को स्वीकार करता है, उनका मुकाबला करता है, उनका समाधान करता है, वो सफल होता है."

5). उन्होंने कहा कि "क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि 1920 में युवा क्या चाहते थे? उनकी महत्वाकांक्षाएं क्या थीं? सभी ने केवल स्वतंत्रता का सपना देखा और अपने सपनों को दांव पर लगा दिया. 1920-1947 के बीच के युवाओं ने अपने राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व दे दिया था. आपके मन में ये बात भी आती होगी कि काश मेरा जन्म 1920-47 के कालखंड में होता, तो मैं भी भगत सिंह बनकर चल पड़ा होता. हम उस दौर में नहीं हैं, लेकिन आज भी मातृभूमि की सेवा का अवसर वैसा ही है. हम आज आत्मनिर्भर भारत के लिए जीकर दिखा सकते हैं."

6). पीएम मोदी ने बोला कि "जीवन में वही लोग सफल होते है, वही लोग कुछ कर दिखाते है जिनके जीवन में Sense of Responsibility का भाव होता है. विफल वो होते है जो Sense of Burden में जीते है. Sense of Responsibility का भाव व्यक्ति के जीवन में Sense of Opportunity को भी जन्म देता है."

7). प्रधानमंत्री ने बताया कि "इच्छाओं के अंबार से संकल्प की शक्ति अपरंपार होती है. करने के लिए बहुत कुछ है, देश लिए पाने को बहुत कुछ है, पर आपके लक्ष्य टुकड़ों में बिखरे नहीं होने चाहिए. आप कमिटमेंट के साथ आगे बढ़ेंगे तो अपने भीतर ऊर्जा का भंडार महसूस करेंगे."

8). उन्होंने कहा, "जीवन में दो बातें बहुत जरूर है- Clean Slate और Clean Heart"

"आज की जो पीढ़ी है, उसको एक Clean Slate के साथ आगे बढ़ना होगा. कुछ लोगों के मन में ये जो पत्थर की लकीर बनी हुई है, कि कुछ बदलेगा नहीं, उस लकीर को Clean करना होगा. और Clean Heart मतलब है साफ नीयत."

9). PM ने बोला कि "बदलाव चाहे खुद में करना हो, या दुनिया में करना हो, वो कभी एक दिन, एक हफ्ते या एक साल में नहीं होता. बदलाव के लिए थोड़ा-थोड़ा प्रयास नियमित करना होता. नियमित होकर किए गए छोटे-छोटे काम बड़ा बदलाव ला सकते हैं."

10). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि "21वीं सदी में दुनिया की आशाएं और अपेक्षाएं भारत से हैं और भारत की आशा और अपेक्षा आपके साथ जुड़ी हैं. हमें तेज गति से चलना ही होगा, आगे बढ़ना ही होगा."

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़