नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को उत्तर प्रदेश दौरे पर हैं. पीएम आज सुबह सिद्धार्थनगर पहुंचे और सूबे को 9 मेडिकल कॉलेजों की सौगात दी. पीएम के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे. इसके बाद प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र बनारस से देश के लिए आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की शुरुआत करेंगे. साथ ही वह  5 हजार 200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. यूपी चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां बने हैं मेडिकल कॉलेज
पीएम ने सिद्धार्थनगर में 2339 करोड़ रुपये की लागत से बने 9 मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया. ये कॉलेज सिद्धार्थनगर देवरिया, एटा, फतेहपुर, हरदोई, गाजीपुर, मिजार्पुर, प्रतापगढ़ और जौनपुर में हैं. इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि एक दिन में 9 मेडिकल कॉलेज खोलना छोटी बात नहीं है. इनसे वर्तमान और आने वाली पीढ़ी को फायदा होगा. केंद्र सरकार ने देश में 157 मेडिकल कॉलेज खोले हैं.



पीएम ने कहा, 'आज का दिन पूर्वांचल के लिए और पूरे उत्तर प्रदेश के लिए आरोग्य की डबल डोज लेकर आया है. आपके लिए एक उपहार लेकर आया है. यहां सिद्धार्थनगर में उत्तर प्रदेश के 9 मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण हो रहा है. इसके बाद पूर्वांचल से ही पूरे देश के लिए बहुत जरूरी मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर की बड़ी योजना शुरू होने जा रही है.'


'ढाई हजार नए बेड हुए तैयार'
प्रधानमंत्री ने कहा, '9 नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण से, करीब ढाई हजार नए बेड्स तैयार हुए हैं, 5 हजार से अधिक डॉक्टर और पैरामेडिक्स के लिए रोजगार के नए अवसर बने हैं. इसके साथ ही हर वर्ष सैकड़ों युवाओं के लिए मेडिकल की पढ़ाई का नया रास्ता खुला है.' बकौल पीएम, 'जिस पूर्वांचल की छवि पिछली सरकारों ने खराब की, जिस पूर्वांचल को दिमागी बुखार से हुई दुखद मौतों के कारण बदनाम कर दिया गया था, वही पूर्वांचल अब पूर्वी भारत को सेहत का नया उजाला देने वाला है.'


'7 साल में 60 हजार मेडिकल सीटें जोड़ी गईं'
प्रधानमंत्री ने कहा कि क्या कभी किसी को याद है कि उत्तर प्रदेश के इतिहास में कभी एक साथ इतने मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण हुआ हो? पहले ऐसा क्यों नहीं होता था और अब ऐसा क्यों हो रहा है, इसकी वजह राजनीतिक इच्छाशक्ति है. 2014 से पहले देश में 90 हजार से कम मेडिकल सीटें थीं. 7 वर्षों में देश में 60 हजार नई मेडिकल सीटें जोड़ी गईं. यूपी में 2017 तक सरकारी मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल की सिर्फ 1900 सीटें थीं, जबकि डबल इंजन की सरकार में चार साल में 1900 से ज्यादा मेडिकल सीटें बढ़ाई गई हैं.'


यह भी पढ़िएः Drug case: सोमवार को Ananya Panday से तीसरी बार होगी पूछताछ, Aryan Khan की बढ़ेंगी मुश्किलें?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.