पीएम मोदी कल फिर करेंगे देश से बात, कर सकते हैं बड़ी घोषणा
पीएम मोदी ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि वे कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच कल देशवासियों से बात करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह9 बजे एक वीडियो संदेश जारी करेंगे.
नई दिल्ली: पीएम मोदी ने आज जानकारी दी है कि वस कल सुबह 9 बजे एक वीडियो के साथ देश को संबोधित करेंगे. इससे पहले देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दूसरी बार सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि कोरोना को हराने के लिए सभी मत और विचारधारा के लोगों का एकजुट होना जरूरी है.
हमारी संस्कृति पर हमला है कोरोना वायरस
आज मुख्यमंत्रियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस के खिलाफ युद्ध अभी शुरु ही हुआ है. कोरोनावायरस ने हमारी आस्था, विश्वास, विचारधारा पर भी हमला बोला है इसलिए हमें अपनी आस्था, पंथ, विचारधारा को बचाने के लिए कोरोनावायरस को परास्त करना पड़ेगा. आज आवश्यकता है कि सभी विचारधारा, समुदाय के लोग एकजुट होकर कोरोना को पराजित करें.
भारत में अब बढ़ेगी कोरोना मरीजों की संख्या, लेकिन घबराने की जरुरत नहीं
संक्रमण की चेन तोड़ना हमारी प्राथमिकता हो: मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के जरिए हम अलग-अलग जगह से बात कर रहे हैं, लेकिन सामूहिकता ही हमारी मजबूती होनी चाहिए. सभी को एक सैनिक की तरह अलर्ट होकर इस महामारी से लड़ना चाहिए. जिस तरह से केस सामने आ रहे हैं, उससे यह पता चलता है कि हमारी लड़ाई अभी शुरू हुई है. पूरी दुनिया ने ऐसी महामारी कभी नहीं देखी. शांति, एकता और कानून व्यवस्था बनाए रखना बहुत जरूरी है.
अफवाह और झूठ फैलाने वाले वामपंथी चैनल के एडिटर पर FIR दर्ज
देश भर में बढ़ रहा कोरोना का खतरा
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना वायरस से अब तक 50 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 328 नए केस सामने आए हैं. देश में कोरोना के अब तक 1965 केस हैं. वहीं 151 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटे में 12 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने ये भी बताया कि देशभर में तलबीगी जमात से जुड़े 400 लोग कोरोना से संक्रमित हैं.