नई दिल्ली: सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को अयोध्या जाएंगे. पीएम मोदी श्रीराम जन्मभूमि के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजकर 10 मिनट तक अयोध्या में रहेंगे. 5 अगस्त को भूमि पूजन का कार्यक्रम सुबह 8 बजे शुरू होगा.


श्रीराम मंदिर निर्माण का 'शुभ मुहूर्त' तय


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राम मंदिर निर्माण की शुभ घड़ी तय हो गई है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार 5 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या जा सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक सुबह पूजा के लिए पीएम मोदी पहुंच सकते हैं. भूमि पूजन का कार्यक्रम करीब 3 घंटे चलेगा.



वर्षों को इंतजार, प्रधानमंत्री खोलेंगे मंदिर के द्वार!


पीएम मोदी का कार्यक्रम सुबह 11 बजे से दोपहर 1:10 बजे तक होगा. 5 अगस्त को पीएम मोदी आएंगे अयोध्या. सुबह 8 बजे से ही श्रीराम जन्मभूमि पर भूमि पूजन कार्यक्रम की शुरूआत हो जाएगी. पूजा अर्चना सुबह से ही जारी रहेगी.


पीछे छूटा प्रमाण, अब शुरू होगा मंदिर निर्माण


भगवान राम के करोड़ों भक्तों को जिस तारीख का लंबे वक्त से इंतज़ार था, वो तारीख अब सामने आ चुकी है. श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट की बैठक में अयोध्या के शिलान्यास की दो तारीखें तय हुईं, 3 अगस्त या फिर 5 अगस्त. लेकिन खबर ये सामने आ रही है कि पीएम मोदी 5 अगस्त को अयोध्या जाएंगे.


इसे भी पढ़ें: राजस्थान फोन टैपिंग मामले में एक्शन में केंद्रीय गृह मंत्रालय, मांगी रिपोर्ट


ये तारीख 5 अगस्त बेहद खास है, 5 अगस्त 2019 को आर्टिकल 370 हटा, और 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर का शिलान्यास होगा. ऐसे में 5 अगस्त को एक और इतिहास लिखा जाने वाला है.


इसे भी पढ़ें: हिन्दुस्तान में कोरोना का तांडव! 24 घंटे में सबसे अधिक 38 हजार 902 नये केस



इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में इसलिए तोड़ दी बुद्ध प्रतिमा क्योंकि इससे 'जाहिलपने' को खतरा था