नई दिल्ली: कुछ हैकर्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट का टि्वटर अकाउंट हैक कर लिया है. पीएम मोदी की पर्सनल वेबसाइट Narendra Modi.in है. इससे समूचे महकमे में हड़कम्प मच गया. हैकर ने कोविड-19 रिलीफ फंड के लिए डोनेशन में बिटक्वॉइन की मांग की. हालांकि तुरंत बाद में बोगस ट्वीट्स डिलीट कर दिए गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना रिलीफ फंड के लिए मांगा डोनेशन


उल्लेखनीय है कि हैकर ने कोविड-19 रिलीफ फंड के लिए डोनेशन में बिटक्वॉइन की मांग की. हालांकि तुरंत बाद में बोगस ट्वीट्स डिलीट कर दिए गए. सबसे अहम बात ये है कि कुछ दिन पहले भी दुनियाभर की बड़ी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक किये गए थे. तब बिल गेट्स समेत कई उद्योपतियों के अकॉउंट हैक किये गए थे.


25 लाख से अधिक हैं फॉलोवर्स


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट ( Narendra Modi. in )का जो वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट है, उसके 25 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. हैकर ग्रुप का नाम जॉन विक है. 30 अगस्त को साइबर सिक्योरिटी फर्म साइबल ने दावा किया था कि जॉन विक ग्रुप का ही पेटीएम मॉल के डेटा चोरी में हाथ था. पेटीएम मॉल यूनीकॉर्न पेटीएम की ई-कॉमर्स कंपनी है.


महाराष्ट्र के पुलिस महकमें में खलबली, कई IPS अफसरों के तबादले


जुलाई में भी हुई थी ऐसी ही एक घटना


गौरतलब है कि जुलाई महीने में एक ऐसी ही घटना सामने आई थी जिसमें वॉरेन बफेट, जेफ बेजॉस, बराक ओबामा, जो बिडेन, बिल गेट्स और एलॉन मस्क समेत कई बड़ी हस्तियों के टि्वटर अकाउंट के साथ छेड़छाड़ की गई थी. इन लोगों के ट्विटर अकाउंट पर क्रिप्टो करेंसी से जुड़े पोस्ट किए गए थे.