नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दस जून को गुजरात के अहमदाबाद शहर के बोपल इलाके में भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन एवं प्राधिकरण केंद्र (इन-स्पेस) के मुख्यालय का उद्घाटन करेंगे. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जून 2020 में इन-स्पेस की स्थापना को मंजूरी दी थी. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अपने ट्विटर हैंडल पर इन-स्पेस मुख्यालय के उद्घाटन की घोषणा की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है इन-स्पेस केंद्र


इन-स्पेस एक नोडल एजेंसी होगी, जो निजी संस्थाओं को अंतरिक्ष संबंधी गतिविधियों के संचालन के अलावा अंतरिक्ष विभाग के प्रतिष्ठानों के इस्तेमाल की सुविधा देगी, जिससे इस क्षेत्र में निजी क्षेत्र की अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जा सकेगी.


इन-स्पेस के अध्यक्ष का बयान


वहीं, इन-स्पेस के अध्यक्ष पवन गोयनका ने ट्वीट किया, “मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी दस जून 2022 को अपराह्न 3.45 बजे अहमदाबाद के बोपल में इन-स्पेस मुख्यालय का उद्घाटन करेंगे. हम अंतरिक्ष क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए संबंधित उद्योग और इसरो के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं.”


ये भी पढ़ें- नवजात को लेकर डराने वाले आंकड़े आए सामने, हर साल इतने बच्चों की हो जाती है मौत


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.