UP Chunav से पहले पीएम मोदी की `चुनावी चाल`, जानिए क्या-क्या मिलेगी सौगात?
30 जुलाई को यूपी को 9 नए मेडिकल कॉलेज मिलने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी के सिद्धार्थनगर से यूपी को ये सभी मेडिकल कॉलेज का तोहफा देंगे. सवाल ये है कि क्या मेडिकल कॉलेज के सहारे कोरोना के दर्द पर मरहम लगा पाएगी बीजेपी?
नई दिल्ली: 7 दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के दौरे पर थे. प्रधानमंत्री मोदी ने काशी वालों को 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं का तोहफा दिया था. अब एक हफ्ते यानी 7 दिन बाद यानी 30 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर यूपी के दौरे पर जा सकते हैं. इस बार भी यूपी वालों और के कई बड़े तोहफे मिलने वाले हैं.
9 मेडिकल कॉलेज का तेहफा देंगे पीएम
सूत्रों के मताबिक 30 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिद्धार्थनगर जाएंगे. यहां यूपी में नये बने 9 नए मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे. यूपी के हरदोई, मिर्ज़ापुर, देवरिया, एटा, फतेहपुर, गाजीपुर, सिद्धार्थनगर, प्रतापगढ़ और जौनपुर में नए मेडिकल शुरू होंगे.
कोरोना के मामले कम होने के बाद से बीजेपी यूपी प्लान शुरू कर चुकी है. 8 महीने के बाद 15 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंचे थे. 30 जुलाई को फिर से पहुंच रहे हैं, इसके बाद 1 अगस्त को गृहमंत्री अमित शाह यूपी पहुंचने वाले हैं. ऐसे में विपक्ष सवाल उठा रहा है कि अब जब चुनाव करीब है तो ये नेता दिल्ली से यूपी आ रहे हैं पहले कहां थे.
लेकिन योगी सरकार में उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा कह रहे हैं कि सरकार के लिए विकास सबसे ऊपर है. प्रधानमंत्री और गृहमंत्री यूपी के लोगों को तोहफा देने के लिए आ रहे हैं.
2022 के लिए बीजेपी ने तेज किया अभियान
ऐसे में सवाल ये है कि क्या सच में सरकार के लिए विकास का मुद्दा सबसे ऊपर है. इसे चुनावी राजनीति से नहीं देखा जाना चाहिए. आंकड़ों के समझे तो 1947 से 2017 तक यानी 70 साल में यूपी में 24 मेडिकल कॉलेज थे. योगी सरकार ने 2017-2021 तक यानी साढ़े यूपी में 9 मेडिकल कॉलेज खोले. यानी तकरीबन हर तीन साल में 1 मेडिकल कॉलेज खुले जबकि योगी सरकार में हर 1 साल में 2 मेडकल कॉलेज खुले.
यूपी में चुनाव से पहले पीएम मोदी का यूपी दौरा
यूपी में चुनाव से पहले पीएम मोदी का यूपी दौरा कितना अहम है ये हर कोई समझ रहा है. कोरोना काल में स्वास्थ्य सुविधाओं के मुद्दे पर सरकार को काफी आलोचना झेलनी पड़ी है. मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन के जरिये यूपी सरकार जनता को ये संदेश देना चाहती है कि स्वास्थ्य सेवा उनके एजेंडे में सबसे ऊपर है. अब जब यूपी में चुनाव सिर्फ 6 महीने दूर है ऐसे में इन योजनाओं से बीजेपी को फायदा भी जरूर मिलेगा.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.