देशवासियों के नाम PM Modi का पत्र, कोरोना पर किए 4 आग्रह
टीका उत्सव के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से 4 आग्रह किए हैं. कोरोना से बचाव और वैक्सीनेशन को लेकर अपील की. उन्होंने कहा कि मास्क पहनें और माइक्रो कंटेनमेंट जोन पर जोर दें.
नई दिल्ली: 11 अप्रैल यानी रविवार से देशभर में टीका उत्सव की शुरुआत हो चुकी है. कोरोना के खिलाफ लड़ाई के इस चरण में देशवासियों से प्रधानमंत्री मोदी ने चार आग्रह हैं. उन्होंने पत्र के जरिए देशवासियों से बुजुर्गों की वैक्सीनेशन में मदद करने की अपील की. कम पढ़े-लिखों की कोरोना से इलाज में मदद करने की अपील की. मास्क लगाने और सभी के सुरक्षित रहने की अपील की, साथ ही कोरोना का केस निकलने पर 'माइक्रो कन्टेनमेंट जोन' बनाने की अपील की.
देशवासियों के नाम प्रधानमंत्री मोदी का पत्र
मेरे प्यारे देशवासियों,
आज 11 अप्रैल यानि ज्योतिबा फुले जयंती से हम देशवासी ‘टीका उत्सव’ की शुरुआत कर रहे हैं. ये ‘टीका उत्सव’ 14 अप्रैल यानि बाबा साहेब आंबेडकर जयंती तक चलेगा.
ये उत्सव, एक प्रकार से कोरोना के खिलाफ दूसरी बड़ी जंग की शुरुआत है. इसमें हमें Personal Hygiene के साथ ही Social Hygiene पर विशेष बल देना है.
हमें ये चार बातें, जरूर याद रखनी है.
Each One- Vaccinate One, यानि जो लोग कम पढ़े-लिखे हैं, बुजुर्ग हैं, जो स्वयं जाकर टीका नहीं लगवा सकते, उनकी मदद करें.
Each One- Treat One, यानि जिन लोगों के पास उतने साधन नहीं हैं, जिन्हें जानकारी भी कम है, उनकी कोरोना के इलाज में सहायता करें.
Each One- Save One, यानि मैं स्वयं भी मास्क पहनूं और इस तरह स्वयं को भी Save करूं और दूसरों को भी Save करूं, इस पर बल देना है.
और चौथी अहम बात, किसी को कोरोना होने की स्थिति में, ‘माइक्रो कन्टेनमेंट जोन’ बनाने का नेतृत्व समाज के लोग करें. जहां पर एक भी कोरोना का पॉजिटिव केस आया है, वहां परिवार के लोग, समाज के लोग ‘माइक्रो कन्टेनमेंट जोन’ बनाएं.
भारत जैसे सघन जनसंख्या वाले हमारे देश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई का एक महत्वपूर्ण तरीका ‘माइक्रो कन्टेनमेंट जोन’ भी है.
एक भी पॉजिटिव केस आने पर हम सभी का जागरूक रहना, बाकी लोगों की भी टेस्टिंग कराना बहुत आवश्यक है.
इसके साथ ही जो टीका लगवाने का अधिकारी है, उसे टीका लगे, इसका पूरा प्रयास समाज को भी करना है और प्रशासन को भी,
एक भी वैक्सीन का नुकसान ना हो, हमें ये सुनिश्चित करना है. हमें जीरो वैक्सीन वेस्ट की तरफ बढ़ना है.
इस दौरान हमें देश की वैक्सीनेशन क्षमता के ऑप्टिमम यूटिलाइजेशन की तरफ बढ़ना है. ये भी हमारी कपैसिटी बढ़ाने का ही एक तरीका है.
हमारी सफलता इस बात से तय होगी कि ‘माइक्रो कन्टेनमेंट जोन’ के प्रति कितनी जागरूकता हम लोगों में है.
हमारी सफलता इस बात से तय होगी कि जब जरूरत न हो, तब हम घर से बाहर न निकलें.
हमारी सफलता इस बात पर तय होगी कि जो टीका लगवाने का अधिकारी है, उसे टीका लगे.
हमारी सफलता इस बात पर तय होगी कि हम मास्क पहनने और अन्य नियमों का किस तरह पालन करते हैं.
साथियों,
इन चार दिनो में व्यक्तिगत स्तर पर, समाज के स्तर पर और प्रशासन के स्तर पर हमें अपने-अपने लक्ष्य बनाने हैं, उन्हें प्राप्त करने के लिए पूरा प्रयास करना है.
मुझे पूरा विश्वास है, इसी तरह जनभागीदारी से, जागरूक रहते हुए, अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए, हम एक बार फिर कोरोना को नियंत्रित करने में सफल होंगे.
याद रखिए- दवाई भी, कड़ाई भी.
धन्यवाद!
आपका,
नरेन्द्र मोदी
इसे भी पढ़ें- Uttar Pradesh: कोरोना पर बैठक में CM Yogi का आदेश, 1 से 12वीं तक सभी स्कूल बंद
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.