नई दिल्ली: महामारी के दौर में राहुल गांधी राजनीति के सबसे बड़े कोरोना एक्सपर्ट बनकर सामने आए. ऐसा इसलिए क्योंकि वो बार-बार ये कह रहे हैं कि मैं सबकुछ सही बोलता हूं और मेरी कोई नहीं सुनता है. उनकी बातों से ऐसा सवाल उठता है कि क्या राहुल गांधी 50 साल की उम्र में सठिया गए हैं?


कोरोना, वैक्सीन, कांग्रेस, राहुल और राजनीति


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि समस्या ये है कि सरकार और प्रधानमंत्री को कोरोना समझ ही नहीं आ रहा है और अब तक नहीं आया है.



राहुल गांधी ने देश को बताया कि कोरोना वायरस सबसे ज्यादा उन लोगों को निशाना बनाता है, जो गरीब हैं, भूखे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना रोकने का तरीका क्या है? कोरोना कैसे आक्रमण करता है? सबसे पहले जिन लोगों के पास भोजन नहीं है, जो कमजोर हैं, उनपर ये आक्रमण करता है.


राहुल ने संक्रमण पर डराया?


कांग्रेस के युवराज Rahul Gandhi ने लोगों को संक्रमण पर डराते हुए कहा कि 97% को कोरोना हो सकता है, दरवाजा पूरा खुला हुआ है. कोरोना साधारण नहीं, बदलती हुई बीमारी है, महामारी है. कोरोना ऐसे नहीं जाने वाला, इसके नए-नए म्यूटेंट बनेंगे.


वैक्सीनेशन पर दुष्प्रचार?


राहुल गांधी ने ये दावा किया है कि 3% को टीका लगा है, ऐसा चला तो तीसरी लहर आएगी. तीसरी लहर तो क्या, चौथी और पांचवी लहर भी आएगी, अभी जो स्पीड है, उससे मई 2024 में वैक्सीनेशन पूरा होगा.


मौत के नंबर पर 'गेम'?


कोरोना से मौत की दर झूठी है, सरकार ये झूठ फैला रही है. जितना आंकड़ा बताया गया है, उससे कई गुना लोग मरे हैं. सच कह रहा हूं कि सरकार का डेथ रेट झूठा है सेंट परसेंट हैं.



राहुल गांधी ने अपने एक संबोधन में कहा कि विपक्ष सरकार का दुश्मन नहीं है, विपक्ष तो रास्ता दिखा रहा है. अमेरिकी ने आधी आबादी को वैक्सीन लगा दिया, हम कहां हैं? भारत वैक्सीन कैपिटल है, लेकिन वैक्सीन विदेश भेज दी गई. राहुल गांधी ने चीख-चीखकर ये एक बार फिर कहा कि 'मैंने फरवरी में चेताया था, लेकिन कहा गया कि डरा रहा हूं. मोदी सरकार जिम्मेदारी समझती तो दूसरी लहर नहीं आती.'


मौत पर राहुल गांधी की बदजुबानी


राहुल गांधी ने ये तक कह दिया कि वैक्सीन पॉलिसी ठीक नहीं हुई तो देखियेगा अभी और मरेंगे. लोग मरते जाएंगे और एक के बाद एक नई लहर आती जाएगी.


राहुल गांधी के मुताबिक देश में अभी तक सिर्फ 3% लोगों को वैक्सीन मिली है और 137 करोड़ की जनसंख्या का 3 प्रतिशत होता है. 4 करोड़ 11 लाख... देश में अब तक 4 करोड़ 26 लाख 10 हजार 857 लोगों को वैक्सीन की डबल डोज लगी है. आपको ये भी जानना चाहिए कि भारत में अभी तक कुल 20 करोड़ 38 लाख 83 हजार 385 डोज दी गई है. इसमें सिंगल डोज और डबल डोज दोनों शामिल हैं.


UIDAI के मुताबिक इस वक्त भारत की कुल जनसंख्या 137 करोड़ है. इस जनसंख्या में 18+ से नीचे की उम्र की बच्चों की अनुमानित जनसंख्या करीब 50 करोड़ है. यानी भारत में जिन्हें वैक्सीन लगाई जानी है. उनकी जनसंख्या सिर्फ 87 करोड़ है, तो इस हिसाब से भारत में कुल 5% लोगों को दोनों वैक्सीन की डोज मिल चुकी है और देश में करीब 24% लोगों को वैक्सीन की सिंगल या डबल डोज लगाई जा चुकी है.


तो भारत जैसे विकसित देशों के लिए ये आंकड़ों बहुत बड़ा है. साथ ही ये भी समझिए कि जब सरकार कहती है कि दिसंबर 2021 तक 100% लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है. तो ये बात देश के 87 करोड़ लोगों के लिए ही हो रही है, क्योंकि बच्चों के लिए अभी तक भारत में कोई वैक्सीन नहीं है. ऐसे में राहुल गांधी से ये सवाल है कि क्या वो राजनीति के सबसे बड़े कोरोना एक्सपर्ट बनकर सामने आए हैं? या फिर ऐसा है कि 50 की उम्र में राहुल गांधी सठिया गए हैं?



सवाल ये है कि आज राहुल गांधी को कोरोना संक्रमण और वैक्सीन की इतनी चिंता है, तो उन्होंने कांग्रेस के उन नेताओं के लिए क्या किया, जिन्होंने वैक्सीन को लेकर भ्रम फैलाया था. क्या कोरोना का दौर कांग्रेस के लिए राजनीति चमकाने का अवसर है? ऐसा हम यूं ही नहीं कह रहे हैं. दरअसल,..


कांग्रेस के लिये कोरोना 'अवसर' है?


जब कोरोना की पहली लहर आई तो कांग्रेस ने कहा कि केंद्र सरकार कुछ नहीं कर रही है
जब दुनिया वैक्सीन की तैयारी में जुटी तो कांग्रेस ने कहा कि भारत अपनी वैक्सीन कब तक बनाएगा?
जब भारत में पहली वैक्सीन को मंजूरी तो कांग्रेस ने कहा कि स्वदेशी कोवैक्सीन के असर पर सवाल
जब भारत में वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू तो कांग्रेस ने कहा कि पहले PM ने वैक्सीन डोज क्यों नहीं ली?
जब वैक्सीनेशन कार्यक्रम ने स्पीड पकड़ी तो कांग्रेस ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों को कम डोज क्यों?
जब वैक्सीन की कुछ राज्यों में कमी पड़ी तो कांग्रेस ने कहा कि विदेशी वैक्सीन क्यों नहीं मंगा रहा केंद्र?
जब राज्यों को वैक्सीन खरीदी का अधिकार तो कांग्रेस ने कहा कि केंद्र खुद टीके खरीदे, राज्यों को बांटने को दे
जब दूसरे देशों से भारत को मदद में इजाफा हुआ तो कांग्रेस ने मौत के आंकड़ों पर सियासत की और झूठ का आरोप लगाया


कोरोना की महामारी से लड़ाई में जो बात भारत के लिए सबसे बड़ी बाधा बन रही है, वो है अफ़वाह, दुष्प्रचार और Fake News. इसी वजह से कहीं लोग वैक्सीन देखते ही भाग रहे हैं. कहीं वैक्सीन को लेकर झूठी और भ्रामक बातें कही जा रही हैं.और कहीं वैक्सीन से जुड़े आंकड़ों को तोड़- मरोड़ कर अपने हिसाब से पेश किया जा रहा है.


- कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा था कि वैक्सीन खतरनाक है
कांग्रेस नेता जयराम रमेश कह चुके हैं कि वैक्सीन सुरक्षित नहीं
कांग्रेस की पंजाब सरकार ने कहा था कि पंजाब में वैक्सीन का इस्तेमाल नहीं होगा
कांग्रेस की छत्तीसगढ़ सरकार ने कहा था कि वैक्सीन सुरक्षित नहीं है


प्रधानमंत्री पर राहुल का आरोप


देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए राहुल बाबा ने कहा कि 'कोरोना की दूसरी लहर का कारण प्रधानमंत्री की नौटंकी है. प्रधानमंत्री को आज तक कोरोना समझ ही नहीं आया है. प्रधानमंत्री रणनीतिक रूप से नहीं सोचते, वो इवेंट मैनेजर हैं.'


राहुल पर जावडेकर का तीखा प्रहार


केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि 'प्रधानमंत्री देश की जनता के साथ कोविड का सामना कर रहे हैं, तब ये (राहुल गांधी) ऐसे प्रयासों के लिए नौटंकी शब्द का उपयोग करते हैं, ये देश और जनता का अपमान है. हम उनकी नौटंकी जैसे शब्द का इस्तेमाल नहीं करेंगे. क्योंकि उनकी नौटंकी जनता ने कब की बंद कर दी है.'


उन्होंने कहा कि 'नौटंकी शब्द का प्रयोग देश की जनता और देश का अपमान है. वैक्सीन देना ही उनका मुख्य मुद्दा है. भारत वैक्सीन कैपिटल है, देश में दो वैक्सीन बनी तो ये क्या कर रहे थे. ये मजाक उड़ा रहे थे, एक ने तो कहा की ये मोदी वैक्सीन है. वैक्सीन का विरोध आपने किया.


जावडेकर ने बोला कि 'कांग्रेस के राज्यों में ध्यान दो वहां गड़बड़ी हो रही है. आज तक जो 20 करोड़ वैक्सीन दिए गए है वो केंद्र में ने दिए है और मुफ्त दिए है. आपके बयान से ये पक्का हो गया कि टूलकिट आपकी ही पैदाइश है, इसमें कोई प्रमाण की जरूरत नहीं है, क्योंकि जिस तरह की भाषा और तर्क दिया है वो टूलकिट का ही है.'


इसे भी पढ़ें- 5 राज्यों में करारी हार के लिए कांग्रेस में कौन जिम्मेदार, कमेटी ने मांगी एक हफ्ते की मोहलत


आने वाले 19 जून को कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी की उम्र 50 वर्ष हो जाएगी, ऐसे में कोरोना पर उनकी अनर्गल बयानबाजी लगातार जारी है, सवाल ये उठ रहा है कि क्या राहुल गांधी इस उम्र में सठिया गए हैं.


इसे भी पढ़ें- यास तूफान से प्रभावित राज्यों को PM Modi ने दिया 1 हजार करोड़ का राहत पैकेज


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप