नई दिल्ली: Rajasthan New Ministers: राजस्थान में कल (15 दिसंबर) मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होना है. इस बीच नए मंत्रियों को लेकर भी सुबगुबाहट तेज हो गई है. माना जा रहा है कि कई वरिष्ठ और लोकप्रिय नेताओं को मंत्री बनाया जा सकता है. माना जा रहा है कि दो फेज में मंत्री बनाए जा सकते हैं. पहले फेज में 20 से 25 मंत्री बनाए जा सकते हैं. जबकि दूसरे फेज का मंत्रिमंडल विस्तार लोकसभा चुनाव के बाद हो सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन बन सकता है गृह मंत्री?
मुख्यमंत्री के बाद गृह मंत्री सरकार में सबसे पावरफुल माने जाते हैं. गृह मंत्रालय के लिए राजस्थान के चार दिग्गजों के नाम चल रहे हैं. इसमें सबसे पहला नाम किरोड़ीलाल मीणा का है, जो आदिवासी वर्ग से आते हैं. किरोड़ीलाल ने कांग्रेस सरकार के समय कई आंदोलन किए थे. राजस्थान में ईडी के एंट्री के पीछे भी किरोड़ीलाल का ही हाथ माना जाता है. बाबा बालकनाथ को भी यह मंत्रालय मिल सकता है. हारे हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ और सतीश पूनिया भी इस दौड़ में शामिल हैं, हालांकि, मंत्री बनने के बाद इन्हें 6 महीने के भीतर विधायक बनना हिगा. 


डिप्टी सीएम को भी दिए जाएंगे मंत्रालय
राजस्थान में दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा दो उपमुख्यमंत्री बनाए गए हैं. दोनों के पास कुछ विभाग आ सकते हैं. डिप्टी सीएम का कोई संवैधानिक पद नहीं होता. यही कारण है कि इन्हें कुछ विभागों की जिम्मेदारी दी जा सकती है. पिछली सरकार में सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री रहते हुए कई विभागों की जिम्मेदारी दी गई थी.


ये भी बन सकते हैं मंत्री
कई विधायक ऐसे हैं, जो मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं. इनमें कालीचरण सराफ, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, मदन दिलावर, ओटाराम देवासी, जितेंद्र गोठवाल, गोपाल शर्मा, जवाहर सिंह बेडम, जगत सिंह, हरलाल सहारण, विश्वराज मेवाड़, जोगेश्वर गर्ग पुष्पेंद्र सिंह राणावत, संजय शर्मा, लादू लाल पिपलिया, जयदीप बिहाणी, हंसराज पटेल, पब्बाराम बिश्नोई, हीरालाल नागर, ताराचंद जैन, भैरा राम चौधरी और लालाराम बैरवा का नाम चर्चा में है.


इन महिलाओं को भी बनाया जा सकता है मंत्री
भाजपा महिला विधायकों को भी मंत्रिमंडल में शामिल कर सकती है. इनमें सबसे प्रमुख नाम अनीता भदेल का है. भदेल वसुंधरा सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री रह चुकी हैं. उनका नाम मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में भी चल रहे हैं. मंत्री पद की दौड़ में दीप्ति माहेश्वरी, सिद्धि कुमारी और नोक्षम चौधरी भी शामिल हैं. 


क्या निर्दलीय भी बनेंगे मंत्री?
राजस्थान में 8 निर्दलीय जीते हैं, इनमें से अधिकांश ने भाजपा को समर्थन दे दिया है. चित्तौड़गढ़ से जीते भाजपा के बागी चंद्रभान सिंह आक्या ने हाल ही में भाजपा के कुछ राष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात की थी, ऐसे में उन्हें मंत्री पद मिल सकता है. हालांकि, भाजपा के पास स्पष्ट मेजोरिटी है. यही कारण है कि उन्हें निर्दलियों के सहारे की जरूरत नहीं है. इसलिए यह भी हो सकता है कि किसी भी बागी को मंत्री पद न दिया जाए. 



ये भी पढ़ें- Rajasthan: बर्थडे के दिन शपथ लेंगे नए CM भजनलाल, क्या कल ही बांटे जाएंगे मंत्रालय?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.