Jan Suraj Party: राजनीतिक रणनीतिकार से सामाजिक कार्यकर्ता बने प्रशांत किशोर ने बुधवार को पटना में कई प्रतिष्ठित हस्तियों की मौजूदगी में अपनी राजनीतिक पार्टी जन सुराज पार्टी की शुरुआत की. लॉन्च से पहले उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से जय बिहार का नारा लगाने को कहा ताकि यह नारा उन राज्यों तक पहुंचे जहां राज्य के लोगों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रशांत किशोर ने कहा, 'आप सभी को इतनी जोर से 'जय बिहार' कहना चाहिए कि कोई आपको और आपके बच्चों को 'बिहारी' न कहे और यह गाली जैसा लगे. आपकी आवाज दिल्ली तक पहुंचनी चाहिए. यह बंगाल तक पहुंचनी चाहिए, जहां बिहार के छात्रों को पीटा गया. यह तमिलनाडु, दिल्ली और बॉम्बे तक पहुंचनी चाहिए, जहां भी बिहारी बच्चों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की गई.'


उनकी यह टिप्पणी बंगाल के सिलीगुड़ी में परीक्षा देने आए दो युवकों को परेशान करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किए जाने के कुछ दिनों बाद आई है. जन सुराज अभियान की शुरुआत एक अभियान के रूप में हुई थी, जिसके तहत प्रशांत किशोर ने बिहार के हजारों लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को समझा.


उन्होंने 30 सितंबर को कहा था, 'जन सुराज अभियान की शुरुआत में कहा गया था कि इसका एक महत्वपूर्ण उद्देश्य उस राजनीतिक लाचारी को खत्म करना है जिसके तहत पिछले 25-30 वर्षों से लोग विकल्पहीनता के कारण लालू प्रसाद के डर से भाजपा को वोट देते रहे हैं. इसके लिए बिहार के लोगों को एक बेहतर विकल्प बनाने की जरूरत है...वह विकल्प बिहार के सभी लोगों की पार्टी होनी चाहिए जो इसे एक साथ बनाना चाहते हैं.'


प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर हमला बोला
प्रशांत किशोर ने मंगलवार को कहा कि नीतीश कुमार का समर्थन करने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का वही हश्र होगा जो लालू यादव का समर्थन करने पर कांग्रेस का हुआ था. उन्होंने दावा किया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य चलाने के लिए मानसिक या शारीरिक रूप से फिट नहीं हैं.


प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार चलाने के लिए सही शारीरिक, मानसिक और राजनीतिक स्थिति में नहीं हैं. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने लालू प्रसाद को 15 साल तक 'जंगल राज' चलाने में मदद की. बिहार की जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह उखाड़ फेंका. भाजपा का भी यही हश्र होगा.' उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का समर्थन करना भाजपा की राजनीतिक मजबूरी है.


ये भी पढ़ें- बिहार: बाढ़ में राहत सामग्री पहुंचाने गया वायुसेना का हेलीकॉप्टर पानी में गिरा, देखें- वीडियो


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.