`कांफ्रेंस टूरिज़म के लिए तैयार हो रहा भारत`, यशोभूमि का उद्घाटन कर PM बोले-विकसित बनेगा देश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कांफ्रेंस टूरिज़म का बिजनेस 25 लाख करोड़ का है जिसमें भारत की हिस्सेदार महज एक प्रतिशत है. देश खुद को इस उद्योग के लिए तैयार कर रहा है.
नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर यानी यशोभूमि के पहले चरण का उद्घाटन किया. इस भव्य एक्सपो सेंटर के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने एक बार वोकल फॉर लोकल का मंत्र दिया और कहा कि देश अब खुद को कांफ्रेंस टूरिज़म के लिए तैयार कर रहा है. उन्होंने कहा कि ‘भारत मंडपम’ और ‘यशोभूमि’ भारत के आतिथ्य, श्रेष्ठता और उसकी भव्यता के प्रतीक बनेंगे. पीएम ने कहा कि ये दोनों सेंट देश की संस्कृति और अत्याधुनिक सविधाओं का समावेश रखते हैं. बता दें कि नवनिर्मित ‘भारत मंडपम’ में ही ग्रुप 20 की बैठक का आयोजन किया गया था.
पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत
इसी के साथ प्रधानमंत्री ने 'PM विश्वकर्मा' योजना की भी शुरुआत की. पीएम ने कहा-बदलते हुए समय के साथ विकास और रोजगार के नए-नए क्षेत्र भी बनते हैं. आज दुनिया में एक और बड़ा क्षेत्र विकसित हो रहा है, जिसमें भारत के लिए असीम संभावनाएं हैं. यह क्षेत्र है कांफ्रेंस टूरिज़म का. भारत इसके लिए खुद को तैयार कर रहा है.
25 लाख करोड़ा का उद्योग
पीएम ने अहम जानकारी देते हुए बताया कि कांफ्रेंस टूरिज़म का क्षेत्र इस वक्त दुनिया में 25 लाख करोड़ का है. विश्वभर में प्रत्येक वर्ष हजारों की संख्या में प्रदर्शनी लगती हैं. इसके लिए आने वाले लोग एक सामान्य पर्यटक की अपेक्षा कई गुना ज्यादा पैसा खर्च करते हैं. देश और दुनिया का इतना बड़ा बाजार हमारे सामने है. इतने वृहद सेक्टर में भारत की हिस्सेदारी केवल 1% है. देश की बड़ी कंपनियां अपने विशाल कार्यक्रम करने के लिए विदेश का रुख करने पर मजबूर हो जाती हैं.
स्वदेशी उत्पाद खरीदने का आग्रह
पीएम ने विश्वकर्मा योजना के संदर्भ में कारीगरों और शिल्पकारों को देश की शान बताया. उन्होंने कहा कि गणेश चतुर्थी, धनतेरस, दीपावली सहित अनेक त्योहार आने वाले हैं। मैं सभी देशवासियों से स्वदेशी उत्पाद खरीदने का आग्रह करूंगा.
यह भी पढ़िएः PM Modi 73rd Birthday: जन्मदिन पर यशोभूमि की सौगात देंगे पीएम मोदी, विश्वकर्मा योजना होगी शुरू
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.