नई दिल्ली: ​राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिल्ली हाईकोर्ट में 4 नए जजों की नियुक्ति को मंजूरी दी है. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने हाल ही में इन 4 नामों की सिफारिश केंद्र को भेजी थी. केन्द्र की ओर से मंजूरी मिलने के बाद आज राष्ट्रपति भवन से भी नियुक्ति वारण्ट जारी किये गये.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राष्ट्रपति ने नीना बंसल कृष्णा, दिनेशकुमार शर्मा, अनुपकुमार मेंदीरत्ता और सुधीर कुमार जैन को दिल्ली हाईकोर्ट में जज के रूप में नियुक्ति दी है. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने एक फरवरी को ही 6 न्यायिक अधिकारियों को दिल्ली हाईकोर्ट में जज बनाने की सिफारिश की थी. सुप्रीम कोर्ट ने कॉलेजियम की एक फरवरी को हुई बैठक में तीन महिला और इतने ही पुरुष न्यायिक अधिकारियों को दिल्ली उच्च न्यायालय में न्यायाधीश पद पर नियुक्त करने के लिए सिफारिश करने का फैसला लिया गया.

इसे भी पढ़ें- लालू यादव ने फैसले के खिलाफ दायर की अपील,जमानत के लिए किया आवेदन

स्वीकृत 60 पदों पर कार्यरत हैं 30 जज


दिल्ली हाईकोर्ट में वर्तमान में स्वीकृत पदों पर 50 प्रतिशत जज ही कार्यरत हैं. दिल्ली हाईकोर्ट के लिए कुल 60 पद स्वीकृत है जिस पर वर्तमान में मुख्य न्यायाधीश सहित 30 जज कार्यरत हैं. 4 नए जजो की नियुक्ति के साथ ही अब इन जजों की संख्या बढकर 34 हो जायेगी.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.