रांची: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने चारा घोटाले में मिली 5 साल की सजा के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में अपील दायर की है. लालू प्रसाद यादव की ओर से दायर कि गई अपील में रांची सीबीआई की विशेष अदालत की सजा को निलंबित करने की गुहार लगाई है. साथ ही लालू प्रसाद यादव की ओर से मामले में याचिका दायर कर जमानत देने का आग्रह किया है.
डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सीबीआई कोर्ट ने 21 फरवरी को अपना फैसला सुनाया था. अदालत ने लालू प्रसाद यादव को पांच साल की कैद और 60 लाख के जुर्माने से दंडित किया है. तीन वर्ष से अधिक की सजा होने के चलते अब इस मामले में हाईकोर्ट से ही जमानत मिल सकेगी.
बढ़ती उम्र और बीमारी को बनाया गया मुख्य आधार
झारखण्ड हाईकोर्ट में लालू यादव की ओर से दायर की गयी जमानत याचिका में उनकी बीमारी और बढ़ती उम्र को मुख्य आधार बनाया गया है. याचिका में कहा गया है कि वह 17 प्रकार की बीमारियों से ग्रसित हैं. सजा की आधी अवधि पूरी होने के साथ-साथ उनकी बढ़ती उम्र के चलते कई ओर मुश्किलें भी आ रही हैं. उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जेल प्रशासन ने इलाज के लिए रिम्स भेज दिया है. ऐसे में स्वास्थ्य आधार पर उन्हें जमानत दी जानी चाहिए.
इसे भी पढ़ें- मृत कर्मचारी की दूसरी पत्नी का बच्चा भी अनुकंपा नियुक्ति का पात्र: सुप्रीम कोर्ट
अब अगले सप्ताह ही सुनवाई संभव
लालू प्रसाद यादव की ओर से झारखंड हाईकोर्ट में दायर की गयी जमानत याचिका पर अगले सप्ताह ही सुनवाई हो सकेगी. बताया जा रहा है कि चारा घोटाले के मामले में झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए सप्ताह में एक दिन की तिथि शुक्रवार निर्धारित है. ऐसे में अगर लालू की जमानत पर आज सुनवाई नहीं हो पाती है तो अगले सप्ताह ही सुनवाई संभव है.
जमानत याचिका गुरुवार को दायर की गयी है जो फिलहाल सूचीबद्ध नहीं हुई है. लेकिन लालू के अधिवक्ता मेंशन भी कर सकते हैं. अधिवक्ताओं का प्रयास है कि पहली तिथि को ही केस पर सुनवाई हो जाए. हालांकि इस मामले में अंतिम निर्णय अदालत करेगी.
होली से पहले जमानत के प्रयास
जमानत याचिका दायर करने के बाद एक बार फिर से लालू प्रसाद यादव की कानूनी टीम से तेजस्वी यादव की चर्चा हुई.लालू के अधिवक्ताओं का प्रयास होगा कि जमानत याचिका पर बिंदुवार बहस करे जिससे होली से पूर्व ही इस मामले में निर्णय हो.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.