नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया. कोरोना काल में प्रधानमंत्री का सातवां संबोधन था. पीएम मोदी के इस संदेश में कई अहम बातें की और अपील भी की, नया संदेश दिया. आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन की बड़ी बातों से रूबरू करवाते हैं.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन की बड़ी बातें


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1). पीएम मोदी ने कहा कि "कोरोना के खिलाफ जनता कर्फ्यू से लेकर आज तक हम सभी भारतीयों ने एक बहुत लंबा सफर तय किया है. समय के साथ आर्थिक गतिविधियों में भी धीरे-धीरे तेजी नजर आ रही है. हम में से अधिकांश लोग, अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए, फिर से जीवन को गति देने के लिए, रोज घरों से बाहर निकल रहे हैं. त्योहारों के इस मौसम में बाजारों में भी रौनक धीरे-धीरे लौट रही है."


2). उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि "हमें ये भूलना नहीं है कि लॉकडाउन भले चला गया हो, वायरस नहीं गया है. बीते 7-8 महीनों में, प्रत्येक भारतीय के प्रयास से, भारत आज जिस संभली हुई स्थिति में हैं, हमें उसे बिगड़ने नहीं देना है और अधिक सुधार करना है."


3). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि "भारत में, प्रति मिलियन जनसंख्या पर मृत्यु दर 83 है. इसके विपरीत, अमेरिका, ब्रिटेन और ब्राजील जैसे कई देशों में यह संख्या 600 से अधिक है. भारत अधिक समृद्ध देशों की तुलना में अपने नागरिकों के जीवन को बचाने में सफल रहा है."


4). नरेंद्र मोदी ने कहा कि "आज देश में रिकवरी रेट अच्छी है, Fatality Rate कम है, दुनिया के साधन-संपन्न देशों की तुलना में भारत अपने ज्यादा से ज्यादा नागरिकों का जीवन बचाने में सफल हो रहा है. कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई में टेस्ट की बढ़ती संख्या हमारी एक बड़ी ताकत रही है."


5). PM ने बोला कि "भारत जल्द ही 10 करोड़ की संख्या को पार कर जाएगा, जो महामारी के खिलाफ हमारी लड़ाई में एक प्रमुख संपत्ति रही है. हमारे डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्यकर्मियों ने हमारी विशाल जनसंख्या की सेवा की है. यह लापरवाह होने का समय नहीं है."


6). उन्होंने कहा कि "सेवा परमो धर्म: के मंत्र पर चलते हुए हमारे doctors, nurses, health workers इतनी बड़ी आबादी की निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं. इन सभी प्रयासों के बीच, ये समय लापरवाह होने का नहीं है. ये समय ये मान लेने का नहीं है कि कोरोना चला गया,  या फिर अब कोरोना से कोई खतरा नहीं है."


7). पीएम ने बोला कि "कई लोगों ने अब सावधानी बरतना बंद कर दिया है, ये ठीक नहीं है. अगर आप लापरवाही बरत रहे हैं,  बिना मास्क के बाहर निकल रहे हैं,  तो आप अपने आप को, अपने परिवार को, अपने परिवार के बच्चों को, बुजुर्गों को उतने ही बड़े संकट में डाल रहे हैं."


8). प्रधानमंत्री ने कहा कि "यूरोप, अमेरिका और अन्य देशों में, मामलों की संख्या में कमी देखने के बाद फिर से वृद्धि देखी गई है. हमें सावधान रहना चाहिए और जब तक वायरस का टीका नहीं बनाया जाता है तब तक इसे कॉल नहीं किया जाना चाहिए."


9). उन्होंने बोला, "वैक्सीन के कई संस्करणों पर भारत में भी काम किया जा रहा है. उनमें से कुछ उन्नत अवस्था में हैं, सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए देश को तैयार करने के लिए भी काम कर रही है कि यह टीका जल्द से जल्द हर भारत तक पहुंचे."


10). नरेंद्र मोदी ने बोला कि "एक कठिन समय से निकलकर हम आगे बढ़ रहे हैं, थोड़ी सी लापरवाही हमारी गति को रोक सकती है, हमारी खुशियों को धूमिल कर सकती है. जीवन की जिम्मेदारियों को निभाना और सतर्कता ये दोनो साथ-साथ चलेंगे तभी जीवन में खुशीयां बनी रहेंगी."


11). PM ने अंत में कहा कि "मैं आज मीडिया और सोशल मीडिया के साथियों से कहना चाहता हूं कि आप जागरूकता लाने के लिए इन नियमों का पालन करने के लिए जितना जन-जागरण अभियान करेंगे ये आपकी तरफ से देश की बहुत बड़ी सेवा होगी,"



30 जनवरी को भारत में कोरोना का पहला केस आया था और आज 20 अक्टूबर को कोरोना के मामले 76 लाख के करीब-करीब पहुंच गये हैं. इस साढ़े आठ-नौ महीनों में भारत ने पूरे जतन किये. कोरोना से लड़ाई सीखी, फिर लड़ी, लॉकडाउन लगाया और फिर धीरे-धीरे हटाया भी. लड़ाई अभी ख़त्म नहीं हुई है, बाकी है.


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234