किसान महापंचायत: प्रियंका का किसानों को खुला समर्थन, मोदी सरकार पर बोला हमला
मोदी सरकार के लिये किसान आंदोलन (Farmers Protest) बड़ी चुनौती बनता जा रहा है. इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) ने बिजनौर किसान महापंचायत (Bijnor Mahapanchayat) को संबोधित किया.
नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ किसान प्रदर्शन कर रहे हैं और कांग्रेस इसका लाभ लेने में जुटी है. मोदी सरकार (Modi Government) के लिये किसान आंदोलन (Farmers Protest) बड़ी चुनौती बनता जा रहा है. इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) ने बिजनौर किसान महापंचायत (Bijnor Mahapanchayat) को संबोधित किया. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) से मांग की कि वे किसानों से मुलाकात करें.
3 लाख किसान दिल्ली बॉर्डर पर डटे हैं- प्रियंका
प्रियंका गांधी ने बिजनौर की किसान महापंचायत में कहा कि 3 लाख से ज्यादा किसान दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे हुए है पीएम उनसे मिलने नहीं जाते हैं और पूरी दुनिया घूमते है लेकिन घर से तीन किलोमीटर दूर धरने पर बैठे किसान से मिलने नहीं गए. प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी ने संसद में किसानों का मजाक उड़ाया, किसानों को आन्दोलनजीवी और परजीवी कहा.
गन्ने का बकाया देने के बजाय अपने लिये हवाई जहाज खरीदते हैं मोदी- प्रियंका
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि ऐसे पीएम है जिन्होंने गन्ने का बकाया नहीं दिया पर अपने लिए 16 हजार करोड़ रुपये के 2 हवाई जहाज खरीदे है जबकि 15 हजार करोड़ में गन्ने का बकाया चुका सकते हैं. उन्होंने कहा कि 20 हजार करोड़ का नया संसद भवन बनवा रहे है, पर गन्ने का बकाया चुकाने के लिए पैसा नहीं है.
प्रियंका गांधी ने कहा कि किसानों के ऊपर संकट काफी नहीं है. काले तीन नए कानून लागू किये. मोदी कहते हैं किसान की भलाई के लिये कानून बनाये हैं लेकिन जब किसान मना कर रहा है कि हमें ये कानून नहीं चाहिए तो प्रधानमंत्री वापस क्यों नहीं ले लेते ?
पूंजीपति मित्रों को लाभ देने के लिये बनाए कानून- प्रियंका
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि ये तीनों कानून किसान के लिए नहीं बनाए गए हैं. ये इनके पूंजीपति मित्रों के लिए बनाए गए हैं. ये देश अंधा नहीं है, देख रहा है कि 7 सालों से देश में क्या हो रहा है. इनके पूंजीपति मित्रों को पूरा देश सौंप दिया गया है.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रक पलटने से 15 मजदूरों की मौत
प्रियंका गांधी ने कहा कि हरियाणा के कृषि मंत्री ने आंदोलन पर बैठे हुए किसानो की मौत पर मजाक उड़ाया है और उनकी शहादत का अपमान किया. मैं शहीद परिवार की बेटी हूं और शहादत को झेलने वाला शहीद का परिवार होता है. ये सरकार उनका अपमान कर रही है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.