महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रक पलटने से 15 मजदूरों की मौत

महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक बड़ी दुर्घटना हो गई. दुर्घटना में 15 मजदूरों की मौत हो गई जिसपर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संवेदना व्यक्त की है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 15, 2021, 01:45 PM IST
  • ट्रक पलटने से 15 मजदूरों की मौत
  • राष्ट्रपति कोविंद ने की संवेदना व्यक्त
महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रक पलटने से 15 मजदूरों की मौत

जलगांव: महाराष्ट्र (Maharashtra) के जलगांव जिले में एक ट्रक पलट जाने से बड़ी दुर्घटना हो गई. ट्रक सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई जिससे 15 मजदूरों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए.

यावल पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना किंगांव गांव में देर रात एक बजे के करीब एक मंदिर के पास हुई. यह ट्रक पपीते से लदा हुआ जा रहा था कि अचानक महाराष्ट्र (Maharashtra) के जलगांव के धुले से यावल तहसील जाते वक्त ट्रक पलट गई. इसके साथ ही अधिकारी ने बताया कि मृतकों में तीन और पांच वर्ष के दो बच्चे और 15 वर्षीय एक किशोरी भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- पिछले दो सालों में नशे ने ले ली 2300 से ज्यादा लोगों की जान.

बता दें कि अधिकारी ने बताया कि मृतक जिले के अभोदा, विवरा, केर्हाला गांव और रावेर तहसील के निवासी थे. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन की मदद से ट्रक को गड्ढे से बाहर निकाला गया.  हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई और ट्रक चालक सहित पांच अन्य लोग घायल हुए हैं.

जानकारी के अनुसार घायलों को जलगांव के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में दो की हालत गंभीर है. जलगांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गवली ने बताया कि वाहन में शायद कोई तकनीकी खराबी होने के कारण हादसा हुआ.

इसके साथ ही यह भी कहा कि ‘‘हमने क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) से रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। भादंवि की धारा 304-(दो) के तहत ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.’’

ये भी पढ़ें-Pulwama Attack: बड़ी साजिश का पर्दाफाश, 7 किलो RDX के साथ 8 आतंकी गिरफ्तार.

बता दें कि मृतकों की पहचान, हुसैन मुस्लिम मनियार (30), सरफराज ताडवी (32), दिगंबर सपकले (55), नरेन्द्र वाघ (25), दिलदार ताडवी (20), अशोक वाघ (40), दुर्गाबाई अदकमोल (20), गणेश मोरे (5), सागर वाघ (3), शारदा रमेश मोरे (15), संगीता अशोक वाघ (35), यमुनाबाई इंगल (45), कमलाबाई मोरे (45), सबनूर ताडवी (53) और संदीप भालेराव (25) के तौर पर हुई है.

राष्ट्रपति ने की संवेदना व्यक्त
घटना के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने सोमवार को महाराष्ट्र के जलगांव जिले में सड़क हादसे में लोगों की मौत पर संवेदना व्यक्त की हैं. कोविंद ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘महाराष्ट्र के जलगांव में मजदूरों, महिलाओं और बच्चों को ले जा रहे ट्रक के पलटने से कई लोगों की मौत की खबर सुनकर काफी दुखी हूं. मृतकों के परिवार से साथ मेरी संवदेनाएं हैं और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.’’

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़