नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को बताया कि वायनाड संसदीय सीट से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उपचुनाव लड़ेंगी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के रायबरेली से सांसद बने रहेंगे. वह केरल की वायनाड सीट छोड़ेंगे. इस ऐलान के साथ ही प्रियंका गांधी राजनीति में डेब्यू भी करने जा रही हैं. पहला मौका होगा जब वह चुनावी मैदान में उतरेंगी. वहीं, इस पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों के नेताओं की तरफ से प्रतिक्रियाएं भी आईं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या बोली बीजेपी
बीजेपी प्रवक्ता प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने प्रियंका गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने पर गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस कोई पार्टी नहीं, पारिवारिक कंपनी है, ये तो आज सिद्ध हो गया. मां राज्यसभा में होंगी, बेटा लोकसभा की एक सीट से होंगे और प्रियंका गांधी लोकसभा की दूसरी सीट से होंगी. मतलब, परिवार के तीनों सदस्य सदन में होंगे. ये तो परिवारवाद का एक परिचय है ही, लेकिन एक बात और भी स्पष्ट हो गई है कि राहुल गांधी ये समझ गए हैं, जो जीत उनको उत्तर प्रदेश में कुछ सीटों पर समाजवादी पार्टी के वोट के बल पर मिली है, अब वहां पर उपचुनाव कराने से उनकी सीट पर खतरा आ सकता है.


कांग्रेस यूपी अध्यक्ष ने क्या कहा
कांग्रेस की तरफ से यूपी पार्टी अध्यक्ष अजय राय ने प्रियंका गांधी के वायनाड से अपना पहला चुनाव लड़ने पर कहा कि प्रियंका गांधी हम लोगों की नेता हैं, जिस तरह से उनका काम करने का तरीका है. निश्चित तौर से वह वायनाड सीट से भारी मतों से चुनाव जीतेंगी. जिससे दक्षिण भारत का पूरा बेल्ट मजबूत होगा. रायबरेली में सोनिया गांधी ने कहा था कि मैं अपना बेटा सौंप रही हूं तो राहुल गांधी ने साबित कर दिया कि उन्हें टेंपरेरी नहीं, परमानेंट सौंपा गया है.


क्या बोले खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा-राहुल गांधी ने दो सीटों पर लोकसभा चुनाव जीता है. जिसके चलते उन्हें एक सीट छोड़नी पड़ेगी. पार्टी ने तय किया है कि राहुल गांधी को रायबरेली की सीट रखनी चाहिए. क्योंकि रायबरेली की जनता के साथ उनके परिवार का जुड़ाव है. वायनाड के लोगों का भी उन्हें प्यार मिला है. वहां के लोग भी चाहते हैं कि राहुल गांधी वायनाड से सांसद बने रहें. लेकिन, कानून इसके लिए इजाजत नहीं देता है. यही वजह है कि हमने बहुत सोच-समझकर वायनाड से खाली सीट पर प्रियंका गांधी वाड्रा के चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.


यह भी पढ़ें: किसानों को पीएम मोदी का तोहफा, कल बनारस में जारी करेंगे PM किसान की 17वीं किश्त


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.