श्रीनगर: Prophet Mohammad row: पैगंबर मोहम्मद टिप्पणी विवाद पर अब नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बयान दिया है. अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि पैगंबर मोहम्मद प्रत्येक मुसलमान को अपनी जान और संपत्ति से भी अधिक प्रिय हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फारूक अब्दुल्ला का यह बयान ऐसे समय में आया है जब हाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नुपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादास्पद टिप्पणी की थी, जिसके बाद देशभर में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन आयोजित किए गए थे. भाजपा ने दोनों को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया है. 


क्या बोले फारूक अब्दुल्ला
फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को यहां दरगाह हजरतबल में जुमे की नमाज अदा की. श्रीनगर के लोकसभा सांसद अब्दुल्ला ने वहां के लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि पैगंबर मोहम्मद प्रत्येक मुसलमान को अपनी जान और संपत्ति से भी अधिक प्रिय हैं.

नेकां के अध्यक्ष ने कहा, “इस्लाम में केंद्रीय इंसानी शख्सियत और अल्लाह के अंतिम रसूल पैगंबर मोहम्मद का व्यक्तित्व किसी और जैसा नहीं था. कोई भी कभी भी उनके जैसा पूर्ण नहीं हो सकता है, लेकिन हम सभी को उनके श्रद्धेय, पवित्र नक्शेकदम पर चलने का प्रयास करना चाहिए.” जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में चिरस्थायी शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की. 

ये भी पढ़िए- अग्निपथ के विरोध में छात्रों ने बुलाया बिहार बंद, रक्षामंत्री बैठक में करेंगे विरोध पर चर्चा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.