नई दिल्लीः Punjab Bandh LIVE: पंजाब में किसानों संगठनों ने बंद का आह्वान किया है. अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों के पंजाब बंद के आह्वान के मद्देनजर राज्य में कई स्थानों पर प्रदर्शनकारी किसानों ने सड़कें अवरुद्ध कर दीं, जिससे यातायात बाधित हो गया. केंद्र की ओर से किसानों की मांगें नहीं माने जाने पर संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने पिछले सप्ताह बंद का आह्वान किया था. इसके तहत सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक बंद रहेगा. उत्तरी रेलवे ने बंद के चलते करीब 150 ट्रेनों को रद्द किया है.


पंजाब बंद में सड़कें हुईं बाधित


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धारेरी जट्टन टोल प्लाजा में किसानों के धरने से पटियाला-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई. अमृतसर के गोल्डन गेट पर किसान एकत्र होने लगे, जबकि बठिंडा के रामपुरा फूल में उन्होंने सड़कें अवरुद्ध कर दीं. 


किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने रविवार को कहा, 'सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक बंद रहेगा. हालांकि, आपातकालीन सेवाओं का संचालन जारी रहेगा. विमान में यात्रा के लिए हवाई अड्डे जा रहे लोग, नौकरी के लिए ‘इंटरव्यू’ देने जाने वाले या फिर शादी में शामिल होने जा रहे लोगों को बंद के आह्वान के बीच छूट रहेगी.' 


डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी


इस बीच किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (70) का आमरण अनशन सोमवार को 35वें दिन भी जारी रहा. डल्लेवाल ने अब तक चिकित्सा उपचार लेने से इनकार कर दिया है. फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर सैकड़ों किसान पंजाब-हरियाणा सीमा पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. 


सुप्रीम कोर्ट ले चुका है संज्ञान


डल्लेवाल ने पहले कहा था कि जब तक सरकार किसानों की मांगें नहीं मान लेती है, वह अपना अनशन नहीं तोड़ेंगे. उच्चतम न्यायालय ने पंजाब सरकार को 31 दिसंबर तक डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती करने के लिए मनाने का समय दिया है. साथ ही आवश्यकता पड़ने पर राज्य को केंद्र सरकार की सहायता लेने की स्वतंत्रता भी है.


शंभू और खनौरी बॉर्डर पर हैं किसान


सुरक्षाबलों द्वारा दिल्ली में प्रवेश से रोके जाने के बाद से किसान संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू तथा खनौरी बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं.


पंजाब बंद के दौरान क्या खुला रहेगा


सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक बुलाए गए बंद में मेडिकल केयर, आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी. इसी तरह बारातें भी बिना किसी बाधा के निकल सकेंगी. वहीं एयरपोर्ट जाने वालों, नौकरी के इंटरव्यू के लिए जाने वालों को भी बंद से बाहर रखा गया है. सर्दी की छुट्टी होने के चलते ज्यादा शिक्षण संस्थान बंद हैं. इसलिए इन पर बंद का खास असर नहीं पड़ेगा. वहीं सरकारी दफ्तरों के भी सामान्य रूप से चलने की संभावना है.


यह भी पढ़िएः आरक्षण, आंबेडकर विवाद और खड़गे की काट... दलित को मिलेगी बीजेपी की कमान? ये 3 नाम हैं सबसे आगे!


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.