Punjab Bus Accident: पंजाब के बठिंडा में शुक्रवार को एक बस दुर्घटना में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई. बठिंडा शहरी विधायक जगरूप सिंह गिल ने कहा कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन ने इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल होने के कारण दम तोड़ दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विधायक ने बताया कि वे जब बठिंडा शहर के शहीद भाई मनी सिंह सिविल अस्पताल गए तो वहां वर्तमान में 18 घायल यात्रियों का इलाज चल रहा था. बठिंडा के सिविल सर्जन डॉ. रमनदीप सिंगला ने उन्हें घटना की जानकारी दी.


एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, गिल बताया, 'पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन ने इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल होने के कारण दम तोड़ दिया. शहीद भाई मनी सिंह सिविल अस्पताल में करीब 18 लोगों का इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.'


यह हादसा बठिंडा के जीवन सिंह वाला गांव के पास हुआ, जब एक बस पुल से टकराने के बाद नाले में गिर गई. एनडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान चलाया जा रहा है. निजी बस तलवंडी साबो से बठिंडा शहर जा रही थी, तभी यह फिसल गई और नाले में गिर गई.


बचाव अभियान की निगरानी के लिए शीर्ष सिविल और पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. मृतकों की पहचान की पुष्टि जिला प्रशासन द्वारा अभी तक नहीं की गई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस पुल की रेलिंग से टकराने के बाद गंदे नाले में गिर गई.


जिले के अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के समय बठिंडा में बारिश हो रही थी और दुर्घटना के कारणों की जांच की जाएगी. बठिंडा के डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद पर्रे ने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद ग्रामीण बचाव के लिए दौड़े और वे लोगों की जान बचाने में सफल रहे. इस बात की पुष्टि के लिए विस्तृत जांच चल रही है कि बस में कितने लोग सवार थे.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.