पंजाब में कांग्रेस की घोषणा- सभी लोकसभा सीटों पर लड़ेंगे चुनाव, AAP सरकार के 32 लोग संपर्क में
पंजाब कांग्रेस के सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने कहा है कि राज्य पूरी तरह कर्ज में डूबा हुआ है. संसदीय चुनाव महज 7 से 8 महीनें में आ जाएंगे. मैं पंजाब के सभी समुदाय से अपील करता हूं- अब भी वक्त है, कांग्रेस राज्य की सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हमें समर्थन दीजिए और सभी 13 सीटों पर विजयी बनाएं. मैं आपको आश्वासन देता हूं कि सरकार उसके बाद दो महीने भी नहीं चलेगी. वर्तमान सरकार के करीब 32 ऐसे लोग हैं जो हमारे संपर्क में.
चंडीगढ़. केंद्र में सत्तारूढ़ नरेंद्र मोदी सरकार को हटाने के लिए विपक्षी गठबंधन भले ही प्रयास कर रहा हो लेकिन अंदरूनी विवाद बार-बार सामने आ रहे हैं. अब ऐसी ही एक खबर पंजाब से आ रही है जहां आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार है. पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और सीनियर कांग्रेस लीडर प्रताप सिंह बाजवा ने कहा है कि राज्य पूरी तरह कर्ज में डूबा हुआ है. संसदीय चुनाव महज 7 से 8 महीनें में आ जाएंगे. मैं पंजाब के सभी समुदाय से अपील करता हूं- अब भी वक्त है, कांग्रेस राज्य की सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हमें समर्थन दीजिए और सभी 13 सीटों पर विजयी बनाएं. मैं आपको आश्वासन देता हूं कि राज्य सरकार उसके बाद दो महीने भी नहीं चलेगी. वर्तमान सरकार के करीब 32 ऐसे लोग हैं जो हमारे संपर्क में हैं.
सीट शेयरिंग को लेकर इंडिया गठबंधन में जारी है बातचीत
प्रताप सिंह बाजवा का यह बयान ऐसे समय में आया है जब इंडिया गठबंधन देशभर में सीट शेयरिंग को लेकर आपसी बातचीत के स्तर पर काम कर रहा है. इससे पहले दिल्ली में भी कांग्रेस की तरफ से सातों लोकसभा सीटों पर चुनावी तैयारी की बात सामने आने पर काफी गर्मागर्मी हुई थी. इसे लेकर आम आदमी पार्टी की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया दी गई थी. हालांकि इसके बाद मुंबई में हुई विपक्षी गठबंधन की बैठक में दोनों ही दलों ने हिस्सा लिया था. इसी बैठक में संयोजक समिति बनी.
गठबंधन को लेकर नहीं मिल रहे हैं मन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब कांग्रेस के चीफ अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और नेता प्रतिपक्षा प्रताप सिंह बाजवा पहले भी आप के साथ गठबंधन को लेकर अनिच्छुक दिखे हैं. ऐसे में प्रताप बाजवा का तीखा बयान एक बार फिर सामने आ चुका है. इस पर आप की तरफ से भी तीखी प्रतिक्रिया दी गई है.
भगवंत मान की तीखी प्रतिक्रिया
बाजवा के बयान पर मुख्यमंत्री भगवंत मान भड़क गए हैं. उन्होंने बेहद तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा-बाजवा आप पंजाब के लोगों की चुनी हुई सरकार को तोड़ने की बात कर रहे हैं. मैं जानता हूं कि कांग्रेस ने मुख्यमंत्री बनने की आपकी इच्छा को मार डाला. मैं पंजाब के तीन करोड़ लोगों का प्रतिनिधि हूं. अगर आपमें हिम्मत है तो हाईकमान से बात करें.
बाजवा ने भी दिया मान का जवाब
भगवंत मान के बयान का भी बाजवा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जवाब दिया- 'भगवंत शाह' राज तो राजों के भी नहीं रहे तो आप किस खेत की मूली हैं. पंजाब के कार्यकारी सीएम भगवंत मान वैसे तो मैं आपको जवाब देना जरूरी नहीं समझता लेकिन आपने गलती से पोस्ट कर दिया है तो जवाब भी सुन लें. जब आपके आका अरविंद केजरीवाल के हाथों से राज्य की भागडोर जाएगी फिर आप अपने हाईकमान के साथ बात करना.'
ये भी पढ़ें- AIADMK को क्यों छोड़ना पड़ा BJP का साथ, 4 साल में ये 4 बड़े दल तोड़ चुके NDA से नाता
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.