नई दिल्ली: चीन के साथ सीमा पर बहुत तनाव है. भारतीय सेना चीन की हेकड़ी का करारा जवाब दे रही है. दूसरी तरफ पाकिस्तान भी बॉर्डर पर सीजफायर का उल्लंघन करके भारतीय सैनिकों को निशाना बना रहा है. भारत की सुरक्षा को देखते मोदी सरकार ने जल्द पांच राफेल लड़ाकू विमान फ्रांस से मंगवाने का निर्णय लिया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अबूधाबी पहुंचे राफेल विमान


आपको बता दें कि फ्रांस के मेरिनैक एयरबेस से कल सोमवार को उड़ान भरने के बाद 5 रफाल विमान 5000 किलोमीटर का सफर तय करके यूएई के अल दफरा एयरबेस पर पहुंच चुके हैं यानी अब सिर्फ 2000 किलोमीटर का फासला और बचा है जब अंबाला एयरबेस पर रफाल का टचडाउन होगा. इस उड़ान में रफाल विमानों के साथ हवा में ईंधन भरने वाला एक विमान भी मौजूद था.


क्लिक करें- हिन्दुस्तान में कोरोना के कुल मामले 14 लाख के पार, पिछले 24 घंटे 49 हजार 931 नये केस


भारत को बहुत मजबूत करेंगे राफेल विमान


राफेल विमान दुनिया के सबसे श्रेष्ठ और आधुनिक लड़ाकू विमान माने जाते हैं. इनकी टक्कर लेने वाला कोई भी विमान पाकिस्तान के पास नहीं है. एक रफाल एक समय में 8 दुश्मनों पर नजर रख सकता है और उन पर हमला भी कर सकता है. अब भारत के एक रफाल का सामना करने के लिए पाकिस्तान के दो F-16 लड़ाकू विमान भी कम पड़ जाएंगे.


गौरतलब है कि ये पाकिस्तान की मिसाइलों को भी धोखा दे देगा और सैकड़ों किलोमीटर की दूरी से उनकी निगरानी भी करेगा. अहम बात ये है कि फ्रांस में 5 और रफाल विमान तैयार हो चुके हैं और उन फाइटर जेट्स पर भारतीय पायलट इस समय ट्रेनिंग ले रहे हैं.