नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के चार राफेल लड़ाकू विमानों ने छह घंटों तक हिंद महासागर (Indian Ocean) के ऊपर एक 'रणनीतिक' अभियान पूरा किया और इस दौरान विमानों ने लंबी दूरी वाली लड़ाकू क्षमताओं को प्रदर्शित किया. अभियान की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने यह जानकरी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिंद महासागर में छह घंटे तक युद्धाभ्यास
उन्होंने बताया कि लड़ाकू विमानों ने पूर्वी सेक्टर में हासीमारा वायु सेना अड्डे से उड़ान भरी और विभिन्न युद्धाभ्यास तथा कई अभियान पूरे किए और इच्छित परिणाम पाने के उपरान्त अड्डे पर लौट आए. भारतीय वायु सेना ने ऐसे वक्त में इस अभियान को अंजाम दिया है जब चीन हिंद महासागर क्षेत्र में अपनी मौजूदगी बढ़ा रहा है, जिसे भारतीय नौसना का ‘बैकयार्ड’ कहा जाता है.



राफेल के साथ IAF की जबरदस्त तैयारी
अभियान की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने कहा कि चार राफेल विमानों के इस मिशन ने अपनी अभियानगत क्षमताओं तथा चुनौतीपूर्ण स्थितियों से निपटने में अपनी तैयारियों को प्रदर्शित किया. उन्होंने यह नहीं बताया कि यह अभियान कब हुआ,पर कहा ही हाल ही में इसे अंजाम दिया गया. भारतीय वायु सेना ने भी इस अभियान के संबंध में ट्वीट किया.


वायु सेना ने ट्वीट किया, 'भारतीय वायु सेना के चार राफेल लंबी दूरी के मिशन पर छह घंटे के लिए आईओआर में गए. विमान अपने ‘वेपन रिलीज प्वाइंट’के रास्ते में भारी बलों की मौजूदगी से निपटते हुए आगे बढ़े. हथियार निशाने पर लगा - जैसा भारतीय वायु सेना करती है.' वायु सेना ने भी अभियान की तारीख के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी.
(इनपुट- भाषा)


इसे भी पढ़ें- Jammu Kashmir में सेना ने आतंकियों के प्लान की साजिश को किया नाकाम, 3 आतंकी घायल


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.