नई दिल्ली: गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन में बृहस्पतिवार को 88वां वायुसेना दिवस मनाया जा रहा है.  इस मौके पर चल रहे एयर शो के दौरान राफेल और तेजस ने उड़ान भरी. दुनिया ने भारत की वायुसेना का पराक्रम देखा. इससे पहले वायुसेना प्रमुख ने बालाकोट एयर स्ट्राइक करने वाले सैनिकों को सम्मानित किया.  अपने संबोधन में वायुसेना प्रमुख राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने उन सभी देशों को चेतावनी दी जो भारत की अखंडता खंडित करने की चेष्टा करते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश की संप्रभुता की रक्षा करने में सक्षम वायुसेना- एयर चीफ मार्शल



आपको बता दें वायुसेना दिवस के मौके पर विंटेज विमान टाइगर मोथ ने भी अपना करतब दिखाया है. इस मौके पर IAF चीफ एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया (RKS Bhadauria) ने अपने संबोधन में कहा कि वह राष्ट्र को आश्वस्त करना चाहते हैं कि भारतीय वायु सेना विकसित होगी और देश की संप्रभुता और हितों की रक्षा के लिए सभी परिस्थितियों में कभी भी तैयार रहेगी.


क्लिक करें- चीन-पाक को भारी पड़ेगी भारत के खिलाफ साज़िश


राफेल, चिनूक और तेजस ने दिखाया पराक्रम



वायुसेना दिवस के मौके पर राफेल लड़ाकू विमान ने दुश्मन को चेतावनी दे दी है. राफेल की गर्जना ने दुश्मनों के होश उड़ा दिए. एयरफोर्स डे के मौके पर गाजियाबाद के आसमान में राफेल ने अपना दम दिखाया.



आपको बता दें कि राफेल के साथ थ्री फॉर्मेशन में जगुआर लड़ाकू विमान भी रहे, जिन्होंने आसमान में उड़ान भरी. राफेल के तुरंत बाद देशी विमान तेजस ने आसमान में अपना दम दिखाया. उल्लेखनीय है कि वायुसेना प्रमुख ने इस मौके पर कई वायुवीरों का सम्मान किया, जिनमें वो जवान भी शामिल हैं जिन्होंने बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी.


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234