पुणे: बजाज ग्रुप के पूर्व चेयरमैन और प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी जमनालाल बजाज के सुपौत्र राहुल बजाज का शनिवार को पुणे में निधन हो गया. वे पिछले कई सालों से कैंसर से जूझ रहे थे. वे मूलतः राजस्थान में सीकर जिले के काशी का बास के रहने वाले थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिग्गज उद्योगपति राहुल बजाज ने पिछले साल 29 अप्रैल को बजाज ऑटो के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने बढ़ती उम्र का हवाला देते हुए यह पद छोड़ा था. वह 1972 से इस पद पर थे. तब राहुल बजाज को कंपनी के चेयरमैन एमिरिटस की भूमिका दी गई थी. बजाज ऑटो के बोर्ड में डायरेक्टर नीरज बजाज कंपनी के नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बनाए गए थे.


5 दशकों में कंपनी और ग्रुप की सफलता में योगदान दिया
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दिए नोटिस में कहा था कि राहुल बजाज ने पिछले 5 दशकों में कंपनी और ग्रुप की सफलता में योगदान दिया है. इसे देखते हुए कंपनी ने उन्हें 1 मई 2021 से 5 साल के लिए चेयरमैन एमिरिटस बनाने का फैसला किया है.


 



2001 में मिला था पद्म भूषण पुरस्कार
देश के सबसे सफल उद्योगपतियों में शामिल राहुल बजाज ने दोपहिया और तिपहिया वाहनों के क्षेत्र में बजाज ऑटो को न सिर्फ खड़ा किया बल्कि उसे अग्रणी स्थान तक पहुंचाया. वह साल 2006 से लेकर 2010 तक राज्य सभा के सदस्य भी रहे. साल 2001 में उन्हें देश का तीसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान पद्म भूषण भी मिल चुका है.


 


ये भी पढ़ें- IPL Auction 2022: अकेले मैच पलटने वाले खिलाड़ी पर लगाया दांव, 10 गुनी कीमत पर इस टीम ने खरीदा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.