नई दिल्ली. राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक को लेकर कांग्रेस की ओर से उठाए गए सवाल और गृह मंत्रालय को लिखी चिट्ठी पर उनकी सुरक्षा में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने जवाब दिया है. सीआरपीएफ ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को अपना जवाब सौंपा है. इसमें सीआरपीएफ ने बताया कि निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार राहुल गांधी के लिए पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था की गई. खुद राहुल गांधी ने 2020 से अब तक कई बार सुरक्षा के तय निर्देशों का उल्लंघन किया है. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी ऐसा हुआ है.राहुल गांधी ने 2020 से अब तक कई बार सुरक्षा के तय निर्देशों का उल्लंघन किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राहुल ने 113 बार सुरक्षा के नियम तोड़े
सीआरपीएफ ने बताया कि राहुल गांधी ने लगभग 113 बार सुरक्षा के नियम तोड़े हैं और उन्हें विधिवत सूचित किया गया है. राहुल गांधी की ओर से निर्धारित दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कई मौकों पर देखा गया है और इस तथ्य से उन्हें समय-समय पर अवगत कराया गया है.


सीआरपीएफ ने बताया कि राहुलके लिए सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं. किसी भी सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति के दौरे के दौरान सीआरपीएफ की ओर से राज्य पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के समन्वय में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की जाती है. प्रत्येक दौरे के लिए अग्रिम सुरक्षा संपर्क भी किया जाता है. नई दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा के प्रवेश करने से पहले भी राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर सभी हितधारकों से अग्रिम सुरक्षा संपर्क किया गया था.


क्या है विवाद
गौरतलब है कि कांग्रेस ने केंद्र सरकार से भारत जोड़ो यात्रा में राहुल की सुरक्षा की मांग की थी. इसको लेकर पार्टी महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भी लिखा था. उन्होंने कहा था कि दिल्ली में राहुल की सुरक्षा में कई बार चूक हुई है. इस मामले में इंटेलिजेंस ब्यूरो ने यात्रा में शामिल कई लोगों से पूछताछ की है.


सीआरपीएफ के मुताबिक यात्रा को लेकर सभी सुरक्षा दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया गया है. सुरक्षा कर्मियों की पर्याप्त तैनाती की गई थी. सीआरपीएफ ने अपने जवाब में कहा है कि संरक्षित व्यक्ति के लिए की गई सुरक्षा व्यवस्था तब ठीक काम कर रही है, जब संरक्षित व्यक्ति स्वयं निर्धारित सुरक्षा गाइडलाइन का पालन करता है.

इसे भी पढ़ें- निर्वाचन आयोग शुरू करेगा ‘रिमोट वोटिंग’, जानें कैसे डाले जाएंगे वोट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.