राहुल गांधी ट्रोलिंग झेल रहे विराट कोहली के समर्थन में आए, बोली यह बात
भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी की मजहब के आधार पर ट्रोलिंग की कड़े शब्दों में आलोचना करने के बाद विराट कोहली के खिलाफ भी ऑनलाइन हमले होने लगे थे.
नई दिल्ली: आईसीसी टी20 विश्व कप में भारत की लगातार दो हार के बाद ऑनलाइन हमले (दुर्व्यवहार) का सामना कर रहे कप्तान विराट कोहली का समर्थन करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को ऐसे लोगों को माफ करने का आग्रह करते हुए उनसे कहा कि, ‘ ये लोग नफरत से भरे हुए हैं क्योंकि कोई भी उन्हें प्यार नहीं देता है’.
शमी से शुरू हुआ विवाद
भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी की मजहब के आधार पर ट्रोलिंग की कड़े शब्दों में आलोचना करने के बाद विराट कोहली के खिलाफ भी ऑनलाइन हमले होने लगे थे.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कोहली का समर्थन किया है. राहुल ने लिखा, 'डियर विराट, ये सभी लोग नफरत से भरे हुए हैं, जिन्हें कोई भी प्यार नहीं देता. आप इन्हें माफ कर दें और टीम की हिफाजत करें.'
इससे पहले भी जब पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद गेंजबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को निशाना बनाया गया था तो राहुल ने ट्वीट कर उन्हें अपना समर्थन दिया था.
भारत लगातार दो मैच हारा है
राहुल गांधी से पहले पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने भी कोहली को सपोर्ट किया था.
भारतीय टीम को दुबई में रविवार को न्यूजीलैंड से आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बेहद कम हो गई हैं. टीम अपना अगला मैच बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी.
ये भी पढ़ें- T20 World Cup: अभी भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है भारत, समझिए पूरा गणित
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.