2024 के चुनाव में Congress क्षेत्रीय दलों से मिला सकती है हाथ, जानें CWC में राहुल ने क्या कहा?
Congress Leader Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्य समिति की बैठ में कहा कि आगामी चुनाव में भाजपा से मुकाबला करने के लिए हमें छोटे दलों से हाथ मिलाना होगा. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी राहुल की बात का समर्थन किया.
नई दिल्ली: Congress Leader Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ने के लिए क्षेत्रीय दलों से गठबंधन की बात कही है. राहुल ने यह बात कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक में कही है. इसे लोकसभा चुनाव के परिपेक्ष में जोड़कर देखा जा रहा है. मुमकिन है कि आगामी आम चुनाव में कांग्रेस कई स्थानीय दलों के साथ हाथ मिलाए.
'छोटे दलों से गठबंधन क्यों नहीं'
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बैठक में कई सदस्यों ने शिरकत की थी. इस दौरान पार्टी के शीर्ष नेताओं ने आगामी चुनाव में भाजपा से मुकाबला करने की रणनीति पर चर्चा की. साथ ही छोटे दलों को साथ लेकर चलने की बात भी कही. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान राहुल ने ये भी कहा कि हम तीन राज्यों में चुनाव हारे, यहां हमने भाजपा को हराने के लिए छोटी पार्टियों से गठबंधन क्यों नहीं किया.
खड़गे ने कहा- पार्टी का व्यापक हित देखो
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी राहुल गांधी की बात का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि यदि पार्टी के बड़े हित को देखते हुए 4-5 सीटें छोड़नी पड़ें, तो यह बड़ा मुद्दा नहीं होना चाहिए. राहुल और खड़गे की इस बात से स्पष्ट हो गया है कि आगामी चुनाव में पार्टी 'इंडिया' गठबंधन को बनाए रखने के लिए हर संभव कोशिश करेगी.
मध्य प्रदेश में सपा भी हार का कारण
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में पूर्व सीएम कमलनाथ ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के लिए 'अखिलेश-वखिलेश' शब्द का प्रयोग किया था. दरअसल, अखिलेश यादव कांग्रेस से गठबंधन कर कुछ सीटें चाह रहे थे. लेकिन कांग्रेस ने उनका प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया. फिर सपा यहां पर अकेले लड़, इससे कांग्रेस का नुकसान हुआ.
ये भी पढ़ें- Corona New Jn.1 Variant: भारत में बीते 24 घंटे में 640 कोरोना मरीज मिले, जानें किस राज्य में सबसे ज्यादा?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.