नई दिल्ली: Rajasthan Deputy CM Diya Kumari: राजस्थान में मंत्रियों को विभाग मिल चुके हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने पास 8 विभाग रखे हैं. उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी को 6 विभागों की जिम्मेदारी दी गई है. पहले कयास लगाए जा रहे थे कि दीया कुमारी को गृह मंत्रालय दिया जा सकता है. लेकिन सीएम भजनलाल ने गृह मंत्रालय अपने पास ही रख लिया है. हालांकि, फिर भी दीया कुमारी को कई महत्वपूर्ण विभाग दिए गए हैं. माना जा रहा है कि उन्हें सरकार में पावरफुल बनाया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन-कौन से विभाग मिले?
दीया कुमारी को 6 विभाग मिले हैं. इनमें से अधिकांश महत्वपूर्ण विभाग मिले हैं. दीया कुमारी को वित्त मंत्रालय, पर्यटन मंत्रालय, कला, साहित्य, PWD मंत्रालय, संस्कृति और पुरातत्व मंत्रालय, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और बाल अधिकारिता मंत्रालय मिले हैं. 


क्यों हुईं पावरफुल?
दरअसल, अगले महीने ही बजट पेश होना है और दीया कुमारी को वित्त मंत्रालय मिला है. ऐसे में आगामी एक साल में सरकार का कामकाज कैसा होगा, कौनसी लाभकारी योजनाएं शुरू की जाएंगी, ये बातें दीया कुमारी बजट के माध्यम से सदन में रखेंगी. अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे वित्त मंत्रालय अपने पास ही रखते हैं, क्योंकि यह एक महत्वपूर्ण मंत्रालय है. लेकिन इस बार दीया कुमारी को वित्त मंत्रालय मिलना उनके राजनीतिक कद को बढ़ाता है. 


सरकार में होगी न.2 की पोजीशन
दीया कुमारी को 6 महत्वपूर्ण विभाग मिले हैं. केवल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ही ऐसे हैं जिनके पास 8 विभाग हैं. सरकार में सीएम भजनलाल शर्मा के बाद दीया कुमारी सबसे मजबूत होंगी. वित्त, पर्यटन और पीडब्ल्यूडी जैसे अहम विभाग पाने के बाद दीया कुमारी पावरफुल हुई हैं.


ये भी पढ़ें- Rajasthan Cabinet: राजस्थान के मंत्रियों को मिले विभाग, जानें किसके हाथ आया गृह मंत्रालय?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.