विजयादशमी पर रक्षामंत्री ने की शस्त्र पूजा, दुश्मनों को दिया कड़ा संदेश
आज पूरा राष्ट्र अधर्म पर धर्म की विजय का पर्व मना रहा है. इस मौके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग के सुकना युद्ध स्मारक में शस्त्र पूजा की. इस मौके पर सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे भी उपस्थित रहे.
कोलकाता: विजयदशमी के मौके पर रक्षामंत्री ने चीन और पाकिस्तान जैसे दुश्मनों को कड़ी चेतावनी दी. दशहरे के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग के सुकना युद्ध स्मारक में शस्त्र पूजा की. इस मौके पर सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने भी उपस्थित रहे.
रक्षा मंत्री ने शनिवार को पश्चिम बंगाल और सिक्किम की दो दिवसीय यात्रा शुरू की है. उल्लेखनीय है कि पिछले साल भी राज नाथ सिंह ने दशहरे के मौके पर इसी तरह का शस्त्र पूजन किया था.
एक इंच भी जमीन कोई नहीं ले सकता- राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत सरकार चाहती है कि सीमा पर तनाव ख़त्म हो और शांति स्थापित हो. हालांकि सीमा पर कभी नापाक हरकतें होती हैं. लेकिन मुस्तैद जवान देश की एक इंच जमीन भी किसी के हाथों में नहीं जाने देंगे.
क्लिक करें- RSS के विजयदशमी उत्सव में Mohan Bhagvat ने चीन समेत इन मुद्दों पर रखे बेबाक विचार
भारतीय जवानों से मुलाकात करके मिलती है खुशी
राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय सेना के जवानों से भेंट करके मुझे हमेशा बेहद खुशी होती है और उनका मनोबल बहुत ऊंचा रहा है. इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है. राजनाथ ने शनिवार को दार्जीलिंग के सुकना में 33 कोर के मुख्यालय का दौरा कर पूर्वी सेक्टर में सेना की तैयारियों की समीक्षा की थी.
उन्होंने कहा कि हाल ही में लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर जो कुछ भी हुआ और जिस तरह से हमारे जवानों ने बहादुरी से जवाब दिया, इतिहासकार हमारे जवानों की उस वीरता और साहस को सुनहरे शब्दों में लिखेंगे.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234