Ayodhya: राम मंदिर निर्माण का काम जोरों पर, ट्रस्ट के पदाधिकारियों की अहम बैठक
सोमवार से निर्माण कमेटी और विशेषज्ञों की अयोध्या में दो दिवसीय बैठक शुरू होने वाली है और इस बैठक में मंदिर निर्माण की ड्राइंग, प्रेजेन्टेशन आदि सब पर गहन चर्चा और विचार विमर्श होगा.
अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर निर्माण की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के निर्देशन में नींव खुदाई का काम जारी है. पहले से बताया गया है कि नींव की खुदाई 200 फीट तक की जाएगी ताकि गहराई देकर मजबूत स्तम्भ स्थापित किये जा सके. मन्दिर निर्माण इस तकनीकी से हो रहा है कि कोई भी भूकम्प इसे नुकसान न पहुंचा सके लेकिन मन्दिर निर्माण में अनेक समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है.
भूमि के नीचे 200 फिट गहराई तक भुरभुरी बालू
उल्लेखनीय है कि मंदिर को सैकड़ों वर्ष तक स्थाई और सुरक्षित रखने के लिए विशेषज्ञ जुटे हैं. मंदिर का निर्माण सरयू नदी के निकट होना है. नदी के पास होने के कारण भूमि के नीचे 200 फिट गहराई तक भुरभुरी बालू है. ऐसे में मंदिर की मजबूत नींव पर विशेषज्ञ इंजीनियर मंथन कर रहे हैं और मजबूत नीव की ड्राइंग तैयार करने में लगे हैं.
क्लिक करें- मां अन्नपूर्णा: जिसकी कृपा से हमें मिलता है भोजन
सोमवार को हो सकती है ट्रस्ट के पदाधिकारियों की बैठक
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक सोमवार से निर्माण कमेटी और विशेषज्ञों की अयोध्या में दो दिवसीय बैठक शुरू होने वाली है और इस बैठक में मंदिर निर्माण की ड्राइंग, प्रेजेन्टेशन आदि सब पर गहन चर्चा और विचार विमर्श होगा. इस दो दिवसीय बैठक में सबकुछ फाइनल होने की उम्मीद है. सामूहिक निर्णय के बाद नीव का निर्माण कार्य शुरू होगा.
क्लिक करें- Ayodhya: सरयू किनारे 200 फिट नीचे बालू, इसका तोड़ निकालने जुटे इंजीनियर्स
अयोध्या पहुंचे नृपेंद्र मिश्र
आपको बता दें कि राममंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष व पीएम नरेंद्र मोदी के सलाहकार रहे सेवानिवृत्त आईएएस नृपेंद्र मिश्र तीन दिवसीय प्रवास पर रविवार शाम साढ़े पांच बजे अयोध्या पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले हनुमानगढ़ी जाकर बजरंगबली से आशीर्वाद लिया, फिर श्रीराम जन्मभूमि जाकर रामलला का दर्शन-पूजन किया. साथ ही श्रीराम जन्मभूमि परिसर में भ्रमण कर राममंदिर निर्माण को लेकर की जा रही तैयारियां भी देखीं.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234