Ayodhya: सरयू किनारे 200 फिट नीचे बालू, इसका तोड़ निकालने जुटे इंजीनियर्स

सोमवार से दो दिन की मीटिंग होने वाली है, जिसमें सारी चीजे फाइनल होने की उम्मीद है. मंदिर निर्माण का काम लार्सन एंड टुब्रो (एल एन्ड टी) कर रही है. इसके लिए कंपनी के साथ अनुबंध पत्र भी हस्ताक्षर हो गया है. निर्माण में सलाहकार के लिए टाटा कंपनी और टाटा इंजीनियर्स भी शामिल हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 6, 2020, 11:37 PM IST
  • मंदिर का निर्माण सरयू नदी के पास हो रहा है
  • नदी पास होने के कारण भूमि के नीचे 200 फीट नीचे तक भुरभुरी बालू है
  • विशेषज्ञ इंजीनियर मंदिर की मजबूत नीव के लिए ड्राइंग तैयार कर रहे हैं
Ayodhya: सरयू किनारे 200 फिट नीचे बालू, इसका तोड़ निकालने जुटे इंजीनियर्स

अयोध्याः अयोध्या में मंदिर निर्माण का कार्य जोरों पर चल रहा है.  मंदिर निर्माण में सभी जरूरी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है. ताकि मंदिर सैकड़ों सालों तक सुरक्षित खड़ा रहे. मंदिर को सैकड़ों वर्ष तक स्थाई और सुरक्षित रखने के लिए विशेषज्ञ जुटे हैं. मंदिर का निर्माण सरयू नदी के निकट होना है.

नदी के पास होने के कारण भूमि के नीचे 200 फीट गहराई तक भुरभुरी बालू है. ऐसे में मंदिर की मजबूत नींव पर विशेषज्ञ इंजीनियर मंथन कर रहे हैं और मजबूत नीव की ड्राइंग तैयार करने में लगे हैं. 

भूमि के 200 फीट नीचे भुरभुरी बालू
जानकारी के मुताबिक, सोमवार से दो दिन की मीटिंग होने वाली है, जिसमें सारी चीजे फाइनल होने की उम्मीद है. मंदिर निर्माण का काम लार्सन एंड टुब्रो (एल एन्ड टी) कर रही है. इसके लिए कंपनी के साथ अनुबंध पत्र भी हस्ताक्षर हो गया है. निर्माण में सलाहकार के लिए टाटा कंपनी और टाटा इंजीनियर्स भी शामिल हैं.

मंदिर का निर्माण सरयू नदी के पास हो रहा है. नदी पास होने के कारण भूमि के नीचे 200 फीट नीचे तक भुरभुरी बालू है ऐसे मे विशेषज्ञ इंजीनियर मंदिर की मजबूत नीव के लिए ड्राइंग तैयार कर रहे हैं.

सोमवार से शुरू हो सकती है बैठक
इसके अलावा सोमवार से निर्माण कमेटी और विशेषज्ञों की अयोध्या में दो दिवसीय बैठक भी शुरू हो सकती है. इस बैठक में मंदिर निर्माण की ड्राइंग, प्रेजेन्टेशन आदि सब पर गहन चर्चा और विचार विमर्श होगा. इस दो दिवसीय बैठक में सबकुछ फाइनल होने की उम्मीद है. सामूहिक निर्णय के बाद नीव का निर्माण कार्य शुरू होगा. 

परिसर का निरीक्षण करेंगे समिति के अध्यक्ष
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से बताया कि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष दो दिवसीय दौरे में मंदिर निर्माण इकाई की तकनीकी टीम से बात कर जानकारी हासिल करेंगे. वे परिसर का निरीक्षण कर अब तक की टेस्ट पाइलिंग के परीक्षण रिपोर्ट पर भी इंजीनियरों व लार्सन एंड टुब्रो (L&T), TATA कंसलटेंसी, IIT चेन्नई व इससे जुड़े संस्थानों के इंजीनियरों से भी बात करेंगे.

यह उनका रुटीन दौरा है. वे महीने में एक-दो बार अयोध्या आकर मंदिर निर्माण की प्रगति को देखने का कार्यक्रम तय कर चुके हैं. ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे. 

यह भी पढ़िएः Farmer Protest: 8 दिसंबर को 'भारत बंद' के समर्थन में कौन-कौन? जानिए

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...

नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link -

ट्रेंडिंग न्यूज़