अयोध्या. अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को पूरे धूमधाम के साथ किया गया था. हालांकि अभी मंदिर निर्माण का कार्य लगातार जारी है.  28 जुलाई को राम मंदिर समिति की बैठक हुई है. इस दौरान राम मंदिर समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा ने कहा क‍ि उनका एक मात्र लक्ष्य है कि 31 दिसंबर तक राम मंदिर का निर्माण पूरा हो जाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या बोले नृपेंद्र मिश्रा
नृपेंद्र मिश्रा ने कहा-राम मंदिर के फर्स्ट फ्लोर पर जो भी व्यवस्था है, उसको सुरक्षित किया जाए. फर्स्ट फ्लोर पर इस तरह की रेलिंग लगाई जाए, ताकि किसी बालक के गिरने की संभावना न हो. वहां पर वर्टिकल बाड़ या जाली लगाई जाए. इसके अलावा शेषावतार मंदिर को लेकर मिश्रा ने बताया कि इस मंदिर का निर्माण नए सिरे से किया जा रहा है. उसकी ड्राइंग बनाई जा चुकी है. इसको इस प्रकार से बनाने का प्रयास किया जा रहा है कि उसकी ऊंचाई मंदिर में भगवान के पेडेस्टल की ऊंचाई के बराबर रहे.


मिश्रा ने कहा कि इसे ये वास्तु की दृष्टि से भी उसे उचित माना जा रहा है. शेषावतार मंदिर का भूमि पूजन हो गया है और निर्माण चल रहा है. मूर्ति के आदेश दिए जा चुके हैं और वो नवंबर तक आ जाएगा. जो भी मूर्तियां बन रही हैं, वे सफेद मार्बल की हैं.


22 जनवरी को हुआ था प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम
बता दें कि राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संपन्न हुआ था. देश-विदेश के हजारों गणमान्य अतिथि उस दिन अयोध्या पहुंचे थे और पूरे देश में उत्सव मनाया गया था. हालांकि मंदिर निर्माण का कार्य अब भी जारी है और इसे इस साल के अंत तक पूरा किए जाने का लक्ष्य है.


ये भी पढ़ेंः IND vs SL: क्या बारिश में धुल जाएगा दूसरा T20? जानें पल्लेकेले स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.