सुल्तानपुर : उत्तर प्रदेश में महिला सिपाही से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. महिला सिपाही ने पुलिस निरीक्षक पर दुष्कर्म का लगाया आरोप लगया है. सुल्तानपुर नगर कोतवाली थाने में सिपाही की तहरीर पर निरीक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. महिला सिपाही सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात है. सिपाही ने अमेठी जिले में तैनात पुलिस निरीक्षक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. दूसरी ओर, पुलिस निरीक्षक ने महिला सिपाही पर अपने दिये गये रुपये मांगने पर पेशबंदी में यह मामला दर्ज कराने का आरोप लगाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या कहती है पुलिस 
पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) राघवेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि शुक्रवार को कोतवाली नगर में महिला सिपाही की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज की गई और हर पहलू की पुलिस जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात एक महिला सिपाही ने अमेठी जिले में तैनात पुलिस निरीक्षक निशु तोमर के विरुद्ध शुक्रवार को सुल्तानपुर नगर कोतवाली में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. 


क्या है पूरी घटना
बताया जा रहा है कि घटना उस समय की है जब तोमर सुल्तानपुर में तैनात थे. इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस निरीक्षक निशु तोमर ने दावा किया कि महिला सिपाही ने उनसे अपनी मां की बीमारी का हवाला देकर रुपये लिए थे और रुपये न देना पड़े, इसलिए उसने उनके खिलाफ फर्जी प्राथमिकी दर्ज कराई है. 


उन्होंने कहा, ‘‘ महिला सिपाही के खिलाफ मैंने सुल्तानपुर के पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.’’ तोमर ने कहा कि करीब तीन माह पहले मैंने अदालत का दरवाजा खटखटाया और महिला सिपाही के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की अर्जी दी. इस मामले की सुनवाई अगस्त में होनी है. तोमर ने कहा कि इसकी भनक जब महिला सिपाही को लगी तो उसने पेशबंदी में मेरे खिलाफ यह प्राथमिकी दर्ज कराकर मामले को नया मोड़ दिया है. 

ये भी पढ़ें:  जब कटरीना कैफ को करना पड़ा बी ग्रेड फिल्मों में काम, देने पड़े थे ऐसे सीन्स

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.