नई दिल्ली: जहां लोगों को कोरोना वैक्सीनन (Corona Update) के आने के बाद से लग रहा था कि अब इस पर काबू पाया जा सकेगा. इसी बीच कोरोना से ग्रसित लोगों की संख्या में लगातार अचानक से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री के रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में भारत में कोविड (Covid 19) के कुल 37,851 नए मामले सामने आए हैं.  वहीं कोरोना को मात देकर करीब 17,741 लोग ठीक हो चुके हैं. तो वहीं 172 लोग पिछले 24 घंटे में अपनी जान गंवा चुके हैं. 


ये भी पढ़ें-भुखमरी से मौत के 'आधार' पर सुप्रीम कोर्ट ने मांगा केंद्र से जवाब, कहा-'बेहद गंभीर है मामला'.


कोरोना आंकड़ा


देशभर में अबतक कोरोना के कुल 1,14,74,605 मामले आए हैं जिनमें से 1,10,63,025 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वहीं फिलहाल  2,52,364 कोविड-19 एक्टिव केस हैं और अब तक देश में कोरोना से 1,59,216 मर चुके हैं.


3,71,43,255 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है.


ये भी पढ़ें-पांच साल में 40 हजार जवानों ने लिया वॉलेंटियरी रिटायरमेंट, 6 हजार से अधिक ने दिया इस्तीफा.



दुनियाभर का कोरोना आंकड़ा


दुनियाभर में कोरोनावायरस  (Corona Virus) के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 12.1 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 26.7 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है


यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने गुरुवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया है कि वर्तमान वैश्विक मामलों और मौतों का आंकड़ा क्रमश: 121,139,773 और 2,679,932 है.


सीएसएसई के मुताबिक, दुनिया में सबसे अधिक 29,604,820 मामलों और 538,050 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है.वहीं, 11,693,838 मामलों और284,775 मौतों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है.


सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 10 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश भारत (11,438,734), रूस (4,368,943), ब्रिटेन (4,287,996), फ्रांस (4,169,274), इटली (3,281,810), स्पेन (3,206,116), तुर्की (2,930,554), जर्मनी (2,610,769), कोलंबिया (2,314,154), अर्जेंटीना (2,218,425), मेक्सिको (2,175,628), पोलैंड (1,956,974), ईरान (1,771,115), यूक्रेन (1,538,516), दक्षिण अफ्रीका (1,532,497), इंडोनेशिया (1,437,283), पेरू (1,427,064), चेक गणराज्य (1,426,991) और नीदरलैंड (1,189,707) हैं.


कोरोना से हुई मौतों के मामले में मेक्सिको 195,907 की संख्या के साथ तीसरे स्थान पर है. इस बीच, 50,000 से ज्यादा मौतों वाले देश भारत (159,044), ब्रिटेन (126,068), इटली (103,432), रूस (91,815), फ्रांस (91,340), जर्मनी (74,043), स्पेन (72,793), कोलंबिया (61,498), ईरान (61,492), अर्जेंटीना (54,231) और दक्षिण अफ्रीका (51,634) हैं.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.