दिल्ली के दंगाईयों से `योगी स्टाइल` में होगी वसूली!
देश की राजधानी को जलाने के लिए साजिशन आग लगाई गई और दंगा भड़काया गया. ऐसे दंगाईयों को अब बेहतर सबक सिखाने के लिए दिल्ली पुलिस ने `योगी फॉर्मूला` को अपना हथियार बनाया है. दंगाईयों से बिल्कुल वैसे ही अंदाज में वसूली की जाएगी, जैसे यूपी में योगी सरकार ने की.
नई दिल्ली: दिल्ली के दंगाईयों की अब खैर नहीं हैं. अब दिल्ली पुलिस इन दंगाईयों से एक-एक रुपया वसूलने की तैयारी कर रही जो दंगाईयों ने जलाकर नुकसान पहुंचाया है. इसे उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के फॉर्मूले के तहत लागू किया जा रहा है.
दंगाईयों की अब खैर नहीं, देना होगा हर्जाना!
जिस तरह से उत्तर प्रदेश को जलाने वालों को सबक सिखाते हुए योगी सरकार ने दंगाईयों की पहचान कर उनपर भारी जुर्माना लगाया था. उसी तरह देश की राजधानी दिल्ली को जलाने वालों की पहचान तेज हो गई है. ये सच है और यहीं होने वाला हैं क्योंकि दिल्ली में जिस तरह से दंगाईयों ने संपत्ति को नुकसान पहुंचाना अब उनसे जुर्माना वसूला जाएगा. ज़ी हिन्दुस्तान ने बताया था कि दंगाईयों के लिए योगी फॉर्मूला ही सबसे बेहतर है. ऐसे में वाकई दिल्ली पुलिस ने देश की राजधानी को दहलाने वालों के लिए सबसे बेहतर कार्रवाई का चयन किया है.
शाहीन बाग के लिए 'योगी फॉर्मूला' ही बेहतर
शुरू हुई दंगाईयों की पहचान, कुर्की जब्त करके होगी वसूली
दंगाईयों को ऐसा लग रहा होगा कि वो बच गए हैं तो बहुत जल्द वो पुलिस की गिरफ्त में होंगे और पुलिस एक-एक दंगाई से पाई-पाई का हिसाब लेगी. पैसे नहीं देने पर उसकी संपत्ति भी जब्त कर ली जाएगी. ये बिल्कुल वैसा ही फॉर्मूला है जो यूपी में CAA विरोधी हिंसा के बाद अपनाया गया था.
करोड़ों के नुकसान के लिए चुकानी होगी कीमत
दिल्ली दंगे की तस्वीर देखकर हर किसी के रौंगटे खड़े हो जाएंगे. दिल्ली को दहलाने वाली साजिश डरावनी भी है और भयावह भी. एक साथ हजारों कारें जला दी गई, स्कूल जला दिए गए, घर जला दिए गए, कोचिंग इंस्टीट्यूट जला दिए गए, होटल और हॉस्पिटल जला दिए गए और हजारों दुकानें जला दी गई. लेकिन अब इन दंगाईयों की खैर नहीं हैं क्योंकि दिल्ली पुलिस दंगाईयों से पैसे वसूलने की तैयारी कर रही है. जुर्माना नहीं देने पर दंगाईयों की संपत्ति जब्त कर ली जाएगी. पुलिस ने इसके लिए उच्च न्यायालय से एक क्लेम कमिश्नर नियुक्ति करने की गुजारिश भी की है. पुलिस तस्वीर, ड्रोन कैमरों से मिले ब्योरे और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान के आधार पर वसूली शुरू करेगी.
इसे भी पढ़ें: दंगे के बाद कैसी है दिल्ली? 11 बड़े UPDATE से समझिए पूरा हाल
SIT और लोकल पुलिस को नगर निगम अधिकारियों के साथ मिलकर नुकसान का पूरा ब्योरा जुटाने को कहा गया है. जांच रिपोर्ट तकनीकी समिति के सामने रखी जाएगी जो नुकसान का आकलन करेगी. इसके बाद क्लेम कमिश्नर के निर्देश पर वसूली शुरू होगी. अब तक 200 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. अगर दिल्ली दंगे में नुकसान की बात करें तो ये हजारों करोड़ रुपये में हैं.
इसे भी पढ़ें: शाहीन बाग में खत्म हो जाएगा प्रदर्शन? धारा 144 लागू
इसे भी पढ़ें: काली नज़र वाले पाकिस्तान में कोरोना मास्क की कालाबाज़ारी