Republic Day: पिछले साल गणतंत्र दिवस पर भीड़ ने लाल किले पर मचाया था तांडव, जानिए अब तक पुलिस ने क्या किया
Republic Day: पुलिस ने कहा कि गणतंत्र दिवस हिंसा की जांच की जिम्मेदारी संभालने वाली अपराध शाखा ने सिद्धू और अन्य के खिलाफ 17 जून को पूरक आरोप पत्र दाखिल किया था.
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में पिछले साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर ट्रेक्टर परेड और उसके बाद हुई हिंसा के सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने 54 मामले दर्ज किये हैं और 160 लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. देश के 72वें गणतंत्र दिवस पर, 26 जनवरी 2021 को हजारों प्रदर्शनकारी दिल्ली में ट्रैक्टर लेकर घुसे और सड़कों पर कोहराम मचा दिया था. पुलिस से उनकी झड़प हुई और प्रदर्शनकारियों ने लाल किले पर उस स्थान पर एक धार्मिक झंडा लहरा दिया जहां तिरंगा फहराया जाता है.
160 लोगों को किया गया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, गत वर्ष हुई हिंसा के संबंध में लगभग 160 लोगों को गिरफ्तार किया गया जिनमें से 20 को लाल किले पर हिंसा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा 54 मामले दर्ज किये गए जिनमें से 16 अपराध शाखा में दर्ज हुए. पिछले साल मई में दिल्ली पुलिस ने अभिनेता-कार्यकर्ता दीप सिद्धू और 15 अन्य के विरुद्ध 3,224 पन्ने का पहला आरोप पत्र दायर किया था.
390 से ज्यादा पुलिस हुए थे घायल
पुलिस ने कहा कि गणतंत्र दिवस हिंसा की जांच की जिम्मेदारी संभालने वाली अपराध शाखा ने सिद्धू और अन्य के खिलाफ 17 जून को पूरक आरोप पत्र दाखिल किया था. सिद्धू पर हिंसा का मुख्य साजिशकर्ता होने का आरोप है और उसे नौ फरवरी को गिरफ्तार किया गया था तथा बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था. पुलिस के अनुसार, हिंसा के दौरान 390 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए थे जबकि पुलिस के 30 वाहन और 428 अवरोधक क्षतिग्रस्त हो गए थे. दिल्ली पुलिस ने प्राथमिकी के संबंध में 37 किसान नेताओं को भी नामजद किया है जिसमें योगेंद्र यादव, मेधा पाटकर और राकेश टिकैत शामिल हैं.
किसान यूनियन ने दिल्ली हिंसा से खुद को अलग किया
संयुक्त किसान मोर्चा की कोर कमेटी के सदस्य शिव कुमार कक्का ने पत्रकारों से कहा कि गत वर्ष गणतंत्र दिवस पर जो कुछ भी हुआ उसका किसान आंदोलन से कोई नाता नहीं है. कक्का ने कहा, 'वह आंदोलन के विरुद्ध एक साजिश थी लेकिन फिर भी हमने उसकी जिम्मेदारी ली और राष्ट्र से माफी मांगी. हमने उस गलती के लिए माफी मांगी जो हमने कभी नहीं की. हमें उस घटना का दुख है.' किसान यूनियन ने दिल्ली में हुई हिंसा से खुद को अलग कर लिया था और बाद में आंदोलन के तीन स्थलों पर प्रदर्शनकारियों की संख्या कम हो गई थी. देश की संसद ने 29 नवंबर को कृषि कानून वापस ले लिए जिसके बाद किसान आंदोलन समाप्त हो गया.
यह भी पढ़ें: Republic Day 2022: ऑनलाइन कंपनी ने कपड़े और फेस मास्क पर प्रिंट किया तिरंगा, लोगों ने दी बहिष्कार की धमकी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.