'ये क्या नया ट्रेंड है?' स्ट्रीट वेंडर ने बनाया गाजर हलवे का सैंडविच, इंटरनेट पर छिड़ी बहस, देखें Video
Advertisement
trendingNow12600374

'ये क्या नया ट्रेंड है?' स्ट्रीट वेंडर ने बनाया गाजर हलवे का सैंडविच, इंटरनेट पर छिड़ी बहस, देखें Video

Trending Video: सोशल मीडिया पर एक स्ट्रीट वेंडर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसने गाजर के हलवे का सैंडविच बनाया है. इस अजीब फ्यूजन ने इंटरनेट पर बहस छेड़ दी है. कुछ लोग इसे मजेदार मान रहे हैं तो कुछ इसे गाजर के हलवे के साथ अत्याचार कह रहे हैं.

'ये क्या नया ट्रेंड है?' स्ट्रीट वेंडर ने बनाया गाजर हलवे का सैंडविच, इंटरनेट पर छिड़ी बहस, देखें Video

Viral Video gajar ka halwa sandwich: आजकल फूड एक्सपेरिमेंट का ट्रेंड खूब चल रहा है. स्ट्रीट वेंडर और ढाबे वाले भी नए-नए फ्यूजन बनाकर लोगों को हैरान कर रहे हैं. हर कोई शेफ बनकर नई डिश तैयार करना चाहता है. कभी ये एक्सपेरिमेंट इतने अच्छे होते हैं कि लोग काफी प्रभावित हो जाते हैं तो कभी ऐसे अजीब होते हैं कि जनता दंग रह जाती है. इन दिनों एक अनोखा सैंडविच सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

गाजर का हलवा सर्दियों की सबसे पसंदीदा मिठाइयों में से एक है जो उत्तर भारत के हर घर में बनता है. सर्दियों के मौसम में, खासकर नवंबर से फरवरी के बीच गाजर बाजार में खूब मिलती है और इस दौरान हलवा बनाना आम बात है. लेकिन कुछ लोग इसमें फ्यूजन का तड़का लगाने से भी पीछे नहीं हटते. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक स्ट्रीट वेंडर ने गाजर के हलवे का सैंडविच बना दिया. इसे देखकर लोग हैरान रह गए और कुछ ने इसे देखकर सिर पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें: 'भीगी बिल्ली' बना मगरमच्छ, मौत के मुंह से वापस आया जेब्रा, Video देख लोगों के छूट गए पसीने 
 

गाजर हलवा सैंडविच का वीडियो वायरल

वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स सबसे पहले 50 रुपये का गाजर का हलवा खरीदता है और उसे सैंडविच वाले के पास लेकर जाता है. स्ट्रीट वेंडर हलवे को ब्रेड पर लगाता है और दूसरी तरफ बटर लगाता है. इसके बाद वह सैंडविच को पुराने स्टाइल में तवे पर सेंकता है. जब सैंडविच तैयार हो जाता है तो उसे चार टुकड़ों में काटता है और ऊपर क्रीम और बटर लगाकर ग्राहक को परोस देता है. यह अनोखा सैंडविच देखकर लोग हैरान रह गए हैं.

 

वीडियो देखकर यूजर बोले- यह अत्याचार कब रुकेगा? 

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर swaad_indore_da नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे अब तक 6 लाख 32 हजार से  ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 6 हजार से अधिक लोग इसे लाइक किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने मजाक में लिखा, "भाई, गाजर के हलवे ने आपका क्या बिगाड़ा है, जो उसके साथ ऐसा अत्याचार कर रहे हो." एक अन्य यूजर ने लिखा, "इस हलवे के साथ ये अत्याचार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा." इसके अलावा कई लोगों ने ग्राहक की अनोखी सोच पर सवाल उठाते हुए इस फ्यूजन को अजीब बताया. वीडियो पर लोग मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, और यह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

Trending news