नई दिल्ली:  Semicon India 2024: बुधवार 11 सितंबर 2024 को सेमिकॉन इंडिया 2024 का आगाज होने वाला  है. पीएम मोदी सुबह 11 बजे इस सम्मेलन का उद्घाटन करने वाले हैं. सम्मेलन में सेमीकंडक्टर सेक्टर के कई दिग्गज शामिल होने वाले हैं. ऐसे में VVIP मूवमेंट को देखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है इसके तहत कई मार्गों को आम ट्रैफिक के लिए बंद किया है तो कई पर डायवर्जन लगाए गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जन


नोएडा से जेवर टोल
आगरा से नोएडा जाने वाले सभी वाहन जेवर टोल के बाद सोबता अंडरपास की ओर डायवर्ट होंगे. 


फिल्म सिटी फ्लाईओवर से DND फ्लाईवे
GIP मॉल से फिल्म सिटी फ्लाईओवर के जरिये ट्रैफिक को फ्लाईओवर के नीचे यू-टर्न करके डायवर्ट किया जाएगा. 


कालिंदी कुंज बॉर्डर से ग्रेटर नोएडा
कालिंदी बॉर्डर से ग्रेटर नोएडा जाने वाला ट्रैफिक नोएडा सेक्टर 37 पर डायवर्ट किया जाएगा.


सूरजपुर से सेक्टर 130
सूरजपुर से परी चौक जाने वाला ट्रैफिक नोएडा सेक्टर 130 पर डायवर्ट किया जाएगा. 


हिंडन कट से सेक्टर 151
आगरा से नोएडा जाने वाले ट्रैफिक हिंडन कट के द्वारा नोएडा सेक्टर 151 पर डबल सर्विस रोड पर डायवर्ट होगा. 


परी चौक से ग्रेटर नोएडा वेस्ट
परी चौक से नोएडा-ग्रेटर नोएडा जाने वाला ट्रैफिक सूरजपुर रूट पर डायवर्ट होगा. 


रजनीगंधा चौक से DND फ्लाईवे
रजनीगंधा चौक से DND की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को DSC से अशोक नगर होते हुए डायवर्ट किया जाएगा. वहीं नोएडा सेक्टर 15 राउंडअबाउट से गाड़ियों को अशोक नगर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा.


चिल्ला रेड लाइट से ग्रेटर नोएडा 
चिल्ला रेड लाइट से ग्रेटर नोएडा जाने वाले वाहन नोएडा सेक्टर 14A फ्लाईओवर से नोएडा सेक्टर 15 राउंड-अबाउट की ओर डायवर्ट होंगे. 


P3 राउंडअबाउट से ग्रेटर नोएडा वेस्ट
P3 राउंडअबाउट से सूरजपुर/ग्रेटर नोएडा वेस्ट जाने वाले ट्रैफिक को पी3 राउंडअबाउट पर स्वर्ण नगरी की ओर डायवर्ट किया जाएगा. 


DND फ्लाईवे से ग्रेटर नोएडा
DND एक्सप्रेसवे से ग्रेटर नोएडा जाने वाले ट्रैफिक को नोएडा सेक्टर 16 के रजनीगंधा चौक पर डायवर्ट किया जाएगा.


नोएडा सेक्टर 37 से ग्रेटर नोएडा
नोएडा सेक्टर 37 से ग्रेटर नोएडा जाने वाले ट्रैफिक को नोएडा सेक्टर 44 राउंड-अबाउट पर डबल सर्विस रोड पर डायवर्ट किया जाएगा.


ग्रेटर नोएडा से नोएडा 


 ग्रेटर नोएडा से नोएडा जाने वाले ट्रैफिक को एक्सप्रेसवे की तरफ से 4 मूर्ति राउंडअबाउट से नोएडा सेक्टर 94 की ओर डायवर्ट किया जाएगा.


ये भी पढ़ें- Bahraich Operation Bhediya: खून का प्यासा भेड़िया पिंजरे में कैद, देखें- Video


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.