लालू यादव पर कोरोना का गंभीर खतरा
बिहार की राजनीति की प्रमुख धुरी और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. उनके सुरक्षाकर्मियों में से 9 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. लालू का कोरोना टेस्ट आज होने वाला है.
रांची: चारा घोटाले के आरोप में जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव(Lalu Yadav) पर गंभीर कोरोना संकट मंडरा रहा है. हालांकि उनमें फिलहाल कोरोना(Corona Virus) के किसी तरह के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं.
सुरक्षाकर्मी हुए संक्रमित
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे 9 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. यह सूचना पाते ही झारखंड के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. लालू यादव को सुरक्षा कारणों से रांची इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज(RIMS) के डायरेक्टर के खाली बंगले में रखा गया था. उनके सुरक्षाकर्मी बंगले के आउटर पोस्ट पर रहते थे. जिसमें से 9 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
हालांकि इन जवानों के साथ लालू यादव का सीधा संपर्क नहीं था. लेकिन इन जवानों के संपर्क में आने वाले लालू के दूसरे नजदीकी लोगों के राजद सुप्रीमो के साथ संपर्क में आने का खतरा बरकरार है.
लालू पर पहले भी मंडराया था कोरोना का खतरा
लालू यादव चारा घोटाला मामले में जेल में बंद हैं. जहां स्वास्थ्य कारणों से उन्हें रांची इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज यानी RIMS में रखा गया है. लालू को वहां पेइंग वार्ड में पहली मंजिल पर रखा गया था. जहां बाकी के फ्लोर पर कोरोना सेन्टर बनाया गया था. लेकिन यहां पर लालू यादव की सेवा में लगे तीन लोगों मोहम्मद असगर, लक्ष्मण और इरफान को कोरोना हो गया था. जिसके बाद लालू को रिम्स डायरेक्टर के खाली बंगले में शिफ्ट किया गया था. लेकिन यहां भी कोरोना ने उनका पीछा किया और अब उनके सुरक्षाकर्मी संक्रमित हो गए हैं.
लालू की मेडिकल हिस्ट्री चिंता की वजह
लालू के डॉक्टर का कहना है कि फिलहाल उनमें सर्दी, खांसी या वायरल इन्फेक्शन जैसा कोई लक्षण नहीं है. लेकिन जवानों का संक्रमित होना उन्हें चिंता में डाल रहा है. डॉक्टरों की टीम लालू यादव के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है.
लेकिन लालू यादव की बढ़ती उम्र और उनकी मेडिकल हिस्ट्री चिंता की वजह है. दरअसल लालू 13 तरह की गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं. उनका शुगर लेबल बहुत ज्यादा है. इसके अलावा लालू को किडनी और दिल की भी बीमारी है. इसके अलावा लालू क्रेटनीन, प्रोस्टेट, किडनी में पथरी, यूरिक एसिड, हाइपर यूरिसीमिया, पेरेनियल इंफेक्शन जैसी बीमारियों से भी जूझ रहे हैं. इसी साल मार्च के महीने में लालू की तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ गई थी. जिसे लेकर उनके परिजनों की चिंता बढ़ गई थी.
लालू यादव चारा घोटाले के मामले में 14 साल की सजा काट रहे हैं.
ये भी पढ़ें--राजद का लालटेन छोड़कर लालू के समधी चंद्रिका राय थाम सकते हैं जदयू का तीर
ये भी पढ़ें--नीतीश सरकार का चुनावी तोहफा, नियोजित शिक्षकों की तनख्वाह बढ़ाई