लखनऊ: कोरोना काल में आम नागरिकों को अनेक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. इस बीच कई सड़क हादसे भी हुए हैं जिन्होंने लोगों को हिलाकर रख दिया. आज उत्तरप्रदेश में एक बार फिर से भीषण सड़क हादसे ने लोगों को डरा दिया. हादसा इतना विकराल था कि 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और करीब 8 लोग घायल हो गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो सरकारी बसों की टक्कर



 


लखनऊ में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है जिसमें दो रोडवेज बस आपस में भिड़ने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई हैं. हादसे में ड्राइवर सहित चार लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि दो लोगों की मौत अस्पताल में हुई. इस प्रकार कुल 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. करीब 8 घायल लोगों को ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है.


क्लिक करें- नीतीश सरकार का फैसला, प्राइमरी में बिहार के ही निवासी पढ़ा सकेंगे क ख ग घ


परिवहन विभाग ने शुरू की जांच


भीषण और भयानक हादसे के बाद प्रबंध निदेशक परिवहन राज शेखर ने बताया कि एक जांच कमेटी बनाकर घटनास्थल पर भेजा गया है और 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट मांगी गई है. परिवहन विभाग ने इस क्रम में एआरएम गौरव वर्मा को पूरी देखरेख में घटना की जांच भी दी है. बताया गया है कि बस में करीब 22 लोग सवार थे.