`मुंबई में हमला हुआ था और कोई प्रतिक्रिया नहीं`, जयशंकर ने बताया- 10 साल में क्या बदला
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के विजन को पेश किया. साथ ही कई मुद्दों पर खुलकर बात की. उन्होंने ईरान-इजरायल युद्ध पर भी बयान दिया और कहा कि इन दोनों देशों के बीच चल रहे संघर्ष पर मोदी सरकार की पैनी नजर है. साथ ही उन्होंने मणिपुर में चल रहे संघर्ष पर भी विचार प्रकट किया.
नई दिल्लीः विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के विजन को पेश किया. साथ ही कई मुद्दों पर खुलकर बात की. उन्होंने ईरान-इजरायल युद्ध पर भी बयान दिया और कहा कि इन दोनों देशों के बीच चल रहे संघर्ष पर मोदी सरकार की पैनी नजर है. साथ ही उन्होंने मणिपुर में चल रहे संघर्ष पर भी विचार प्रकट किया.
उन्होंने कहा, 'मणिपुर में कई समस्याएं हैं. इसके कई कारण हैं, जो काफी जटिल हैं. मणिपुर में संघर्ष का कारण कुछ हद तक ऐतिहासिक भी है. साथ ही सीमा पर हो रही घटनाओं से भी हिंसा के तार जुड़े हैं. इसलिए, समस्या के संबंध में एक राय नहीं है.'
'दुनिया में किसी देश का लोकतंत्र आदर्श नहीं'
उन्होंने कहा, 'लेकिन मणिपुर के नाम पर, मुझे नहीं लगता कि भारत की छवि को नुकसान पहुंचाना या यह कहना सही है कि मणिपुर में कुछ गलत होने के कारण बाकी दुनिया को भारत से समस्या होने लगी है. यह एक राजनीतिक एजेंडा है, और मैं कहूंगा कि यह एक तरह से राष्ट्र विरोधी एजेंडा है. इसलिए हमें चीजों को परिप्रेक्ष्य में देखना चाहिए. लोकतंत्र कभी भी पूर्ण नहीं होता. विकास का क्रम चलता रहता है. दुनिया में किसी देश का लोकतंत्र आदर्श नहीं हैं.'
विदेश मंत्री ने कहा, 'विकासशील देशों को विकसित होना है. विकसित देशों को और आगे बढ़ना है. एक देश के तौर पर हम अपनी एकता व अखंडता को बनाए हुए हैं. इसलिए मैं बहुत खुश हूं.'
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उन्होंने रविवार को कहा कि राज्य में ऐसी सरकार की जरूरत है, जिसकी विचारधारा केंद्र सरकार के समान हो. जयशंकर ने यह कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अग्रणी है और इसकी आतंकवाद को बिल्कुल न बर्दाश्त करने की नीति है.
'आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति'
उन्होंने कहा कि हम आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं. इसका तात्पर्य है कि किसी ने कुछ किया तो प्रतिक्रिया दी जाएगी. मुंबई में जो हुआ वह दोहराया नहीं जाना चाहिए. शहर पर हमला हुआ था और कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई. यह हमारे और दुनिया के लिए अच्छा नहीं है. हमें आतंकवाद को बेनकाब करने की जरूरत है. दिन में व्यापार और रात को आतंकी नहीं भेजे जा सकते हैं. इसके बाद सब कुछ ठीक होने का दिखावा नहीं किया जा सकता है. भारत इसे नहीं स्वीकारेगा. यही बदलाव 10 साल में आया है.
यह भी पढ़िएः सौतेले भाई नोएल को उत्तराधिकारी बनाने को लेकर क्या थी रतन टाटा की सोच? किताब में हुआ खुलासा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.