नई दिल्ली. देश के विदेश मंत्री एस. जयशंकर की सुरक्षा में बृहस्पतिवार को इजाफा किया गया है. अब उन्होंने वाई की जगह जेड कैटगरी की सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की जाएगी. एक समाचार एजेंसी ने  सरकारी सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को जयशंकर (68) की सुरक्षा का जिम्मा संभालने का निर्देश दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब तक दिल्ली पुलिस कर रही थी सुरक्षा
इससे पहले तक एस. जयशंकर को वाई कैटगरी की सुरक्षा व्यवस्था दिल्ली पुलिस मुहैया करा रही थी. इस व्यवस्था के तहत हथियारबंद सुरक्षा कर्मियों की टीम उनकी सुरक्षा में तैनात रहती थी.



अब जयशंकर की सुरक्षा में रहेंगे कितने जवान 
अब सीआरपीएफ ‘ज़ेड’ श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराएगी और इसके तहत करीब 14-15 सशस्त्र कमांडो 24 घंटे पालियों में उनके साथ रहेंगे. सीआरपीएफ की वाईआईपी सुरक्षा फिलहाल 176 लोगों को प्राप्त है जिनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी वाद्रा शामिल हैं. 


यह भी पढ़िएः NIA ने 6 राज्यों में PFI के 12 ठिकानों पर डाली Raid, जानें क्यों बैन है ये संगठन


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.