लखनऊ. जेल में बंद गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी जीवा के कोर्ट में मर्डर के आरोपी विजय यादव को रिमांड पर लेने के लिए लखनऊ पुलिस सोमवार को अर्जी देगी. जेल अधिकारियों ने कहा कि विजय की हालत में सुधार है और जल्द ही उसे जेल में स्थानांतरित कर दिया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उधर, लखनऊ में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वे सोमवार को अदालत से विजय के पुलिस रिमांड के लिए आवेदन करेंगे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हमारे पास बहुत सारे सवाल हैं, इसमें यह भी शामिल है कि उसे पिस्तौल कहां से मिली, किसने उसे संजीव माहेश्वरी को मारने के लिए कहा.


हत्या की जांच कर रही पुलिस को ऐसे सुराग मिले हैं जो बताते हैं कि विजय मई के आखिरी हफ्ते में काठमांडू गया था, जहां उसकी मुलाकात किसी आतिफ से हुई, उसने संजीव माहेश्वरी जीवा को खत्म करने के लिए संभवत: उसे 20 लाख रुपये देने का वादा किया था. पुलिस ने कहा कि वह इसके लिए नेपाल और आईबी में अपने समकक्षों की मदद लेगी.


आतिफ का पता नहीं लगा पाई पुलिस
एक अधिकारी ने कहा, वह कितने समय तक नेपाल में रहा और बहराइच से सीमा पार करने के बाद वह किसके संपर्क में आया, इसकी जांच की जानी चाहिए.
पुलिस ने जेल में बंद आतिफ नाम के सभी लोगों और नेपाल में सामने आए लोगों की जानकारी ली. लेकिन अभी तक पुलिस आरोपियों से मिलने वाले आतिफ का पता नहीं लगा पाई है.


सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रहे
एक अन्य अधिकारी ने कहा कि वे 15 दिन पहले के कोर्ट परिसर के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रहे हैं, लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि विजय के बारे में जानकारी हासिल करने को शहर के 100 से अधिक होटलों में जांच-पड़ताल की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.


यह भी पढ़िएः कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर, पीएचडी दाखिले के नियम बदले


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.