नई दिल्ली: कोरोना की वजह से लंबे समय से स्कूल-कॉलेज बंद चल रहे हैं. वहीं हर राज्य चरणबद्ध तरीके से स्कूल और कॉलेज को खोलता नजर आ रहा है. राष्ट्रीय राजधानी में एक सितम्बर से चरणबद्ध तरीके से स्कूल खुलने जा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की शुक्रवार को हुई बैठक में इस संबंध में फैसला किया गया. एक सूत्र ने कहा कि स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा. एक सितम्बर से नौंवी से बारहवीं तक और फिर आठ सितम्बर से छठी से आठवीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूल खुलेंगे.


ये भी पढ़ें-ISIS-K क्या है? आसान सवाल-जवाब में जानिए इसकी पूरी जन्म पत्री, कैसे बन गया खतरा.


राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामले कम होने के बाद यह फैसला किया गया है. संक्रमण की दूसरी लहर के कहर के दौरान शहर में ऑक्सीजन की कमी और अस्पतालों में बिस्तरों की कमी के कारण स्थिति काफी खराब हो गई थी.


इस दौरान कई लोगों की जान भी गई थी. कोविड-19 के कारण पिछले साल लगे राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण मार्च 2020 से ही दिल्ली में स्कूल बंद हैं. दिल्ली सरकार ने हाल ही में स्कूलों को आंशिक रूप से फिर से खोलने की घोषण की थी और दसवीं एवं बारहवीं कक्षा के छात्रों को प्रवेश से संबंधित कार्यों, व्यावहारिक गतिविधियों और परामर्श सत्रों के लिए स्कूल जाने की अनुमति दी थी.


ये भी पढ़ें-IPL 2021: जॉस बटलर राजस्थान रॉयल्स से बाहर, ये बल्लेबाज लेगा उनकी जगह.


दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यह कहा है कि कक्षा नौवीं से 12वीं के लिए स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान एक सितंबर से फिर से खुलेंगे. बता दें कि कमजोर पड़ती कोरोना की लहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब, उड़ीसा राजस्थान कर्नाटक त्रिपुरा आदि राज्यों में भी स्कूलों को खोलने की तैयारी शुरू हो चुकी है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.