नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल के दूसरे चरण की शुरुआत से पहले बड़ा झटका लगा है. टीम के कई सीनियर खिलाड़ी लगातार नाम वापस ले रहे हैं.
इस बीच टीम के सबसे भरोसेमंद सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर ने अपना नाम वापस ले लिया है. वे इस बार आईपीएल में नजर नहीं आएंगे.
न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स टीम से जुड़े
राजस्थान ने बटलर की जगह न्यूजीलैंड के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) को टीम में शामिल किया है. फिलिप्स ने हाल में टी 20 में जबरदस्त प्रदर्शन किया है.
फिलिप्स का इंटरनेशनल करियर
24 साल के फिलिप्स घरेलू क्रिकेट मे ऑकलैंड की ओर से खेलेंगे. उन्होंने न्यूजीलैंड की ओर से अपना इंटरनैशनल डेब्यू साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2017 में टी20 सीरीज में की थी.
बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने 25 टी20 में कुल 506 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 149.70 रहा है. इसके अलावा फिलिप्स वर्ल्ड में कई क्रिकेट लीग खेलते हैं.
जोस बटलर इस समय भारत के खिलाफ अपने घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. ऑकलैंड के दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज फिलिप्स आगामी कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2021) में बारबाडोस रॉयल्स के लिए खेलेंगे.
इसे भी पढ़ें- इंग्लैंड को मिली 354 रन की बढ़त, भारत पर करारी हार का खतरा
पारिवारिक कारणों से हटे बटलर
आईपीएल के दूसरे फेज से पहले राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को उस समय तगड़ा झटका लगा जब उसके इंग्लैंड के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने अपना नाम वापस ले लिया. बटलर की पत्नी दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.