Delhi Violence: हिंसा के चलते आज बंद रहेंगे स्कूल, बोर्ड परीक्षाएं स्थगित
दिल्ली में नागरिकता कानून के विरोध में हिंसा और आगजनी के चलते आज उत्तर पूर्वी दिल्ली जिले के विद्यालय बंद रहेंगे. साथ में सभी प्रकार की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गयी हैं.
दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर शुरू हुआ हिंसक आंदोलन खत्म होता नहीं दिख रहा है. उत्तर पूर्वी दिल्ली में हालात इतने बिगड़ गए हैं कि 4 जगहों पर कर्फ्यू लगा दिया गया है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को एक बार फिर ट्वीट कर जानकारी दी है कि बुधवार (26 फरवरी) को उत्तर पूर्वी दिल्ली जिले के सभी स्कूल बंद रहेंगे. यानी जिले के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल नहीं खुलेंगे.
स्कूलों की गृह परीक्षाएं स्थगित
उप मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि सभी स्कूलों की गृह परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. मनीष सिसोदिया आज एक बार फिर सीबीएसई से भी बोर्ड परीक्षाएं स्थगित करने की अपील की है. इससे पहले सोमवार (24 फरवरी) को भी मनीष सिसोदिया ने इस इलाके के स्कूलों के बंद रखने की घोषणा की थी.
सीबीएसई ने उन स्कूलों की लिस्ट भी जारी की है जहां कल परीक्षा होनी थी. CBSE की बोर्ड परीक्षाएं भी टाल दी गई हैं. आज सीबीएसई की 10वीं क्लास की अंग्रेजी और 12वीं की वेब एप्लिकेशन औऱ मीडिया विषय की परीक्षा होनी थी.
4 जगह लगाया गया कर्फ्यू
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तर पूर्वी दिल्ली में हालात इतने बिगड़ गए हैं कि 4 जगहों पर कर्फ्यू लगा दिया गया है. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में बवाल के बाद जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर,चांदबाग में कर्फ्यू लगाया गया है.
ये भी पढ़ें- मजहबी दंगाईयों को "भगवा आतंकी" बनाने की कोशिश कर रही थी कांग्रेस, खुल गई 'पोल'
अब तक 13 लोग जान गंवा चुके हैं
उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसक प्रदर्शन में अब तक 13 लोग जान गंवा चुके हैं, जबकि 56 पुलिसकर्मियों समेत करीब 200 लोग घायल हैं. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हालात बहुत तनावपूर्ण हैं. इलाके में बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात है. बता दें कि मंगलवार को उपद्रवियों ने कई मोटरसाइकलों को आग के हवाले कर दिया था.
ये भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा: दंगाईयों को सबक सिखाने सीलमपुर पहुंचे NSA अजीत डोभाल